चूरू। राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड के तत्वावधान में स्काउट गाइड झण्डा दिवस पर जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग, एसपी प्रवीण नायक एवं एडीएम लोकेश गौतम ने स्टीकर का विमोचन किया। सी.ओ. स्काउट महिपाल सिंह तंवर ने बताया कि 07 नवम्बर 1950 को भारत में संचालित स्काउट गाइड के विभिन्न संगठनों का एकिकरण हुआ और भारत स्काउट गाइड की स्थापना हुई। देश के स्काउट गाइड इस दिन को झण्डा दिवस के रुप में मनाते है। इस अवसर पर जिला कलेक्टर ने कहा कि स्काउट गाइड आन्दोलन विश्व के सबसे बड़े एन.जी.ओ. के रुप में हमारे बालक बालिकाओं को सुनागरिकता की शिक्षा प्रदान करता हैं। उन्होने ने जनसाधारण से झण्डा दिवस पर सहयोग का आहवान करते हुए जिले के प्रत्येक विद्यालय/महाविद्यालय में स्काउट गाइड गतिविधि को अनिवार्य रुप से संचालित करने के निर्देष दिये। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने भी स्काउट गाइड आन्दोलन को अपनी शुभकामनाएँ दी।इस अवसर पर मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी जगबीर सिंह यादव, जिला शिक्षा अधिकारी, माध्यमिक शिक्षा निसार अहमद खान, सी.ओ.स्काउट महिपाल सिंह तंवर, स्थानीय संघ के सचिव नारायण सिंह बिरमी, स्काउटर ओमप्रकाश एवं स्काउट गाइड व रोवररेंजर उपस्थित थे।