मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन, राजनैतिक दल प्रतिनिधियों को दी जानकारी

0
184

अंतिम प्रकाशन के अनुसार चूरू जिले में 16 लाख 37 हजार 687 मतदाता

चूरू। जिला निर्वाचन अधिकारी सिद्धार्थ सिहाग के निर्देशानुसार मंगलवार को जिला कलक्ट्रेट में आयोजित राजनैतिक दल प्रतिनिधियों की बैठक में उन्हें मतदाता सूचियों के अंतिम प्रकाशन की जानकारी दी गई।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी लोकेश गौतम ने बताया कि अंतिम प्रकाशन के अनुसार जिले में वर्तमान में कुल 16 लाख 37 हजार 687 मतदाता पंजीकृत हैं, जिनमें 8 लाख 54 हजार 164 पुरूष मतदाता, 7 लाख 33 हजार 514 महिला मतदाता एवं 9 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि जिले के सादुलपुर निर्वाचन क्षेत्र में 128808 पुरूष मतदाता, 119639 महिला मतदाता एवं एक थर्ड जेंडर मतदाता सहित कुल 248448, तारानगर निर्वाचन क्षेत्र में 136990 पुरूष मतदाता, 124633 महिला मतदाता एवं 2 थर्ड जेंडर मतदाता सहित कुल 261625, सरदारशहर निर्वाचन क्षेत्र के लिए 160416 पुरूष मतदाता, 144913 महिला मतदाता एवं 3 थर्ड जेंडर मतदाता सहित कुल 305332, चूरू निर्वाचन क्षेत्र में 131931 पुरूष मतदाता, 123548 महिला मतदाता एवं एक थर्ड जेंडर मतदाता सहित कुल 255480, रतनगढ़ निर्वाचन क्षेत्र में 144689 पुरूष मतदाता, 132995 महिला मतदाता एवं एक थर्ड जेंडर मतदाता सहित कुल 277685 तथा सुजानगढ़ निर्वाचन क्षेत्र में 151330 पुरूष मतदाता, 137786 महिला मतदाता एवं एक थर्ड जेंडर मतदाता सहित कुल 289117 मतदाता पंजीकृत हैं।
इस दौरान राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को सभी निर्वाचन क्षेत्रों की मतदाता सूचियों की प्रतिलिपि प्रदान की गई है। इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के नारायण बेनीवाल, आम आदमी पार्टी के हरिओम जोशी, सीपीआई (एम) उमराव सिंह, दीपक शर्मा सहित अन्य उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here