भाजपा प्रत्याशी राजकुमार रिणवां ने किया भाजपा कार्यालय का उद्घाटन, बड़ी संख्या कार्यकर्ता रहे मौजूद

0
202

सरदारशहर। तहसील क्षेत्र में विधानसभा चुनाव पूरे परवान पर नजर आ रहा है। वहीं भाजपा प्रत्याशी राजकुमार रिणवां ने नामांकन करने के बाद बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं के साथ बहादुर सिंह कॉलोनी स्थित पूर्वा गेस्ट हाउस में भाजपा के चुनावी कार्यालय का बड़े उत्साह के साथ उद्घाटन किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं ने भारत माता के जयकारे एवं वंदे मातरम के नारे लगाकर वातावरण देशभक्तिमय बना दिया। भाजपा प्रत्याशी राजकुमार रिणवां ने कार्यालय का उद्घाटन कर कहा कि क्षेत्र में रामराज्य की सरकार बने एवं क्षेत्र का प्रतिनिधित्व क्षेत्र की जनता का सहयोग लेकर क्षेत्र में रामराज्य कायम करेंगे और उन्होंने कहा कि टिकट मिलने के बाद हमारा जनसंपर्क कार्यक्रम भी ग्रामीण क्षेत्र का रहेगा। जिसमें हर क्षेत्र में हम पहुंचकर मतदाताओं से संपर्क करेंगे। इस अवसर पर बड़ी संख्या में क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here