पेन्शनर समाज की बैठक में विभिन्न विषयों पर की चर्चा, पेन्शनरों की समस्याओं का किया समाधान

0
315

सरदारशहर। शहर में पेन्शनर समाज की मासिक बैठक पेन्शनर भवन में आयोजित हुई। जिसमें पेन्शनर्स ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। भागीरथ प्रसाद खेड़ीवाल द्वारा ईश्वर वंदना से कार्यक्रम प्रारंभ हुआ।नवम्बर माह में जन्म तिथि वाले पेन्शनर साथियों व नए बनने वाले सदस्यों को माला, दुपट्टा और साहित्य देकर सम्मानित किया गया। पेन्शनर समाज के सचिव जगदीश प्रसाद प्रजापत ने गत माह की बैठक की कार्रवाई पढ़कर सुनाई तथा वित्तीय स्थिति का ब्यौरा प्रस्तुत किया। वरिष्ठ उपाध्यक्ष विश्वलाल पारीक ने जीवन प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने विभिन्न तरीकों को स्पष्ट करते हुए मेन्युअल रुप में फार्म भरना समझाया तथा उसे पोर्टल पर अपलोड करने का तरीका समझाया साथ ही जीवन प्रमाण ऐप के माध्यम से डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र बनाने व अपलोड करने की प्रक्रिया विस्तार से समझाते हुए एक दो साथियों के मोबाइल फोन में जीवन प्रमाण ऐप इन्स्टाल करके डेमो भी दिया। आयकर सम्बंधी नियमों की जानकारी स्पष्ट की तथा प्रश्नों के उत्तर दिए। भागीरथ खेड़ीवाल, श्रीमती सरोज पारीक व श्री नानूराम पारीक ने भजनों की प्रस्तुति दी तथा मेघराज शर्मा ने चुनाव पर स्वरचित कविता प्रस्तुत की। बैठक में उपाध्यक्ष कमला प्रसाद तथा संरक्षक मोहनलाल शर्मा ने भी विचार प्रकट किए। अंत में विभिन्न पेन्शनर साथियों के परिवार जनों के निधन पर श्रद्धांजलि देकर बैठक का समापन किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here