चूरू जिले के लाखों नागरिकों ने हस्ताक्षर कर लिया आवश्यक रूप से मतदान करने का प्रण

0
209

विधानसभा आम चुनाव-2023 के मद्देनजर मतदाता जागरूकता हेतु जिले भर में आयोजित हुआ हस्ताक्षर अभियान, रंगोली बनाकर दिया मतदान का संदेश

चूरू। जिला निर्वाचन अधिकारी सिद्धार्थ सिहाग के निर्देशानुसार जिला स्तरीय स्वीप प्रकोष्ठ द्वारा विधानसभा आम चुनाव-2023 के मद्देनजर मतदाता जागरूकता अभियान के मिशन – 75 के तहत सोमवार को सम्पूर्ण जिले में हस्ताक्षर अभियान आयोजित किया गया। अभियान के अन्तर्गत जिले के लाखों मतदाताओं ने हस्ताक्षर कर मतदान दिवस 25 नवंबर को आवश्यक रूप मतदान करने का प्रण लिया।अभियान अन्तर्गत जिला मुख्यालय स्थित राजकीय लोहिया महाविद्यालय में स्वीप प्रकोष्ठ नोडल अधिकारी सीईओ पीआर मीणा की अध्यक्षता में जिला स्तरीय मुख्य कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस अवसर पर कॉलेज प्राचार्य डॉ. जेबी खान, ईएलसी प्रभारी डॉ सरोज हारित, वरिष्ठ संकाय सदस्य प्रो संतलाल , प्रो. केसी सोनी, एनसीसी प्रभारी प्रो. हेमंत मंगल, समस्त महाविद्यालय स्टाफ सहित छात्रों ने हस्ताक्षर करके 25 नवम्बर को होने वाले मतदान में वोट डालने का हस्ताक्षर करके प्रण लिया ।जिला स्वीप प्रकोष्ठ के सहायक नोडल अधिकारी शांतनु डाबी ने बताया कि सोमवार को जिले की समस्त विधानसभाओं में प्रत्येक विभाग द्वारा बड़े स्तर पर सुनियोजित ढंग से हस्ताक्षर अभियान आयोजित किया गया, जिसमें जिले के लाखों नागरिकों ने भाग लिया।उन्होंने बताया कि जिले की रतनगढ़ विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न ईएलसी स्कूलों में भरतिया उमावि, भूखरेड़ी, जांदवा व खुडेरा बड़ा सहित मतदान केन्द्रों, सुजानगढ़ विधानसभा क्षेत्र के राउमावि जैतासर बूथ, तारानगर विधानसभा क्षेत्र के शहरी क्षेत्र की सरस्वती कॉलेज, इन्द्रमणि शारदा बालिका स्कूल एवं राजकीय महाविद्यालय साहवा, सादुलपुर विधानसभा क्षेत्र के हांसियाबास, चौनपुरा बड़ा, चुबकिया ताल मतदान केन्द्र सहित विभिन्न मतदान केन्द्रों में व्यापक स्तर पर हस्ताक्षर अभियान का सफल आयोजन किया गया।इस अवसर पर सरदारशहर के मेलूसर में नरेगा साइट पर नरेगा श्रमिकों के लिए हस्ताक्षर अभियान का आयोजन किया गया। वहीं सरदारशहर के ही गिड़गिचिया राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय में रंगोली का आयोजन कर मतदान का संदेश दिया।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here