अंतिम दिन जिले में 58 अभ्यर्थियों ने दाखिल किए 61 नामांकन

0
433

चूरू। विधानसभा आम चुनाव के मध्यनजर जिले के सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में नामांकन दाखिल करने के अंतिम दिन सोमवार को 58 अभ्यर्थियों ने 61 नामांकन आवेदन दाखिल किए।उप जिला निर्वाचन अधिकारी लोकेश गौतम ने बताया कि सोमवार को जिले के सादुलपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए 10, सुजानगढ़ विधानसभा क्षेत्र के लिए 6, सरदारशहर विधानसभा क्षेत्र के लिए 5, रतनगढ़ विधानसभा क्षेत्र के लिए 12, तारानगर विधानसभा क्षेत्र के लिए 11 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्रा प्रस्तुत किए। चूरू विधानसभा क्षेत्रा के लिए 14 अभ्यर्थियों ने 17 नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए।
चूरू विधानसभा क्षेत्र से अनिरूद्ध कुमार प्रजापत, निर्दलीय सलीम गुर्जर, नेशनल जनमंडल पार्टी के मोहम्मद हुसैन, इंडियन नेशनल कांग्रेस से रफीक मंडेलिया (चार नाम निर्देशन पत्रा), निर्दलीय इरशाद मंडेलिया, निर्दलीय आत्माराम, निर्दलीय रामसिंह, निर्दलीय डाॅ राहुल कस्वां, आम आदमी पार्टी के संजय खान, बहुजन समाज पार्टी के आशाराम, आम आदमी पार्टी के इशहाक कुरैशी, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी से दिनेश कुमार, जननायक जनता पार्टी से सम्पत सिंह, अभिनव राजस्थान पार्टी से राम चन्द्र ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए।
उन्होंने बताया कि सोमवार को सुजानगढ़ विधानसभा क्षेत्र के लिए निर्दलीय उम्मीदवार परमाराम मेघवाल, निर्दलीय प्रताप सिंह राणा, निर्दलीय पुष्पा देवी, निर्दलीय धर्मचन्द नायक, निर्दलीय संतोष, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी से बाबूलाल ने नामांकन पत्रा दाखिल किए।
इसी प्रकार तारानगर विधानसभा क्षेत्र के लिए निर्दलीय उम्मीदवार निरंजन सिंह राठौड़, निर्दलीय संदीप सहारण जैलदार, कम्युनिस्ट पार्टी आॅफ इण्डिया (माक्र्ससिस्ट) से काॅ. निर्मल कुमार, बहुजन समाज पार्टी से छोटूराम, निर्दलीय उम्मीदवार मंजू, निर्दलीय उम्मीदवार द्वारका प्रसाद, जननायक जनता पार्टी से विनय कुमार, निर्दलीय उम्मीदवार बिशनाराम, बहुजन मुक्ति पार्टी से हाकम अली, निर्दलीय उम्मीदवार भँवर लाल कड़ायला, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी से मुकेश लाटा ने नामांकन पत्र दाखिल किए।
सरदारशहर विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार राजकरन, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी से लालचंद, बहुजन समाज पार्टी से ओम प्रकाश, भारतीय जनता पार्टी से राजकुमार रिणवा एवं निर्दलीय उम्मीदवार राम सिंह ने नामांकन दाखिल किए।
इसी प्रकार सादुलपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए निर्दलीय उम्मीदवार मनोज कुमार पुत्र केशर देव, निर्दलीय उम्मीदवार मनोज कुमार पुत्र सवाई सिंह, निर्दलीय उम्मीदवार संतोष कवंर, लोक जनशक्ति पार्टी (राम विलास) से गज्जानन्द सोनी, निर्दलीय उम्मीदवार सुनिल कुमार, बहुजन मुक्ति पार्टी से धर्मवीर सिहं, निर्दलीय उम्मीदवार राज कुमार सोनी, कम्युनिस्ट पार्टी आॅफ इण्डिया (माक्र्ससिस्ट) से रेनु, जबरो देस म्हारो से राजेन्द्र सिहं, आजाद समाज पार्टी (कांशी राम) से सत्यवान सिंह ने नामांकन दाखिल किए।
रतनगढ़ विधानसभा क्षेत्र के लिए बहुजन समाज पार्टी से नीरज, आजाद समाज पार्टी (कांशी राम) से नरेश कुमार गोदारा, निर्दलीय उम्मीदवार राधेश्याम प्रजापत, निर्दलीय उम्मीदवार शीशपाल सिंह राणा, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी से सावरमल, निर्दलीय उम्मीदवार संजय कुमार जांगिड़, भारतीय जनता पार्टी से अभिनेश महर्षि, निर्दलीय उम्मीदवार देवीलाल मेघवाल, निर्दलीय उम्मीदवार बाबू लाल माली, निर्दलीय उम्मीदवार मनीष कालीराणा, भारतीय पीपल्स ग्रीन पार्टी से गोपीकृष्ण, निर्दलीय उम्मीदवार विकाश कुमार ने अपने नामांकन दाखिल किए।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here