चूरू। नामांकन के बाद भाजपा प्रत्याशी हरलाल सहारण ने जनसम्पर्क प्रारंभ कर दिया है। उन्होने श्यामपुरा, बीनासर, पोटी, रायपुरिया, सातड़ा, छाजुसर, जुहारपुरा, मोलीसर बड़ा, सुरतपुरा, सहनाली छोटी, सहनाली बड़ी, मेधसर, श्योपुरा सहित अनेक गावो में जाकर ग्रामीणो से जनसम्पर्क किया इस अवसर पर इन गांवो में सैकड़ो की संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे। इस अवसर पर ग्रामीणो को संबोधित करते हुऐ भाजपा प्रत्याशी हरलाल सहारण ने कहा कि मुझे आप लोगो का आर्शिवाद चाहिए मैं राजनिती में सेवा की भावना के साथ आया हॅू और अगर जनता का आर्शिवाद मुझे मिलता है तो में गरीब को गणेश मानकर आम जनता की सेवा करूगा। उन्होने कहा कि जिस प्रकार से नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने लगातार 35 वर्षों से आम जनता की सेवा की है उसी प्रकार में भी आपकी सेवा दिन रात करूगा। उन्होने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुऐ कहा कि कांग्रेस केवल आभासी पार्टी है और इस पार्टी ने भाई को भाई से लड़वाया हैं इस पार्टी के शासन में दलितो महिलाओं व बच्चियों के साथ लगातार दुराचार हो रहे है उन्होने आशा व्यक्त की जब प्रदेश में भाजपा की सरकार बन जायेगी तो ग्रामीण अचल मे विकास की नदिया बहाई जायेगी। उन्होने कहा कि वे एक गरीब किसान के घर पैदा हुऐ है और उन्हे गरीब के दुख दर्द व समस्याओ की जानकारी है और वे राजनिती में गरीब की सेवा करने के लिए ही आए है। उन्होने कहा कि आज प्रदेश का किसान अपने आप का ठगा हुआ सा महसूस कर रहा है। क्योंकि कांग्रेस सरकार ने उसकी सुद नही ली। कांग्रेस सरकार में खेती करना दुरूह हो गया है क्येंकि इस सरकार ने किसान की कोई मदद नही की उन्होने आरोप लगाते हुऐ कहा कि किसानो को बिजली और पानी समय पर नही मिलने से उनकी खेती तबाह हो गई परन्तु प्रदेश के मुख्यमंत्री को इसकी कोई चिन्ता नही थी उन्हे चिंता थी केवल अपनी सत्ता की उन्होने कहा कि जब भाजपा की सरकार आ जायेगी जिन लोगो ने भी सत्ता का दुरूपयोग करके भ्रष्टाचार किया है उन पर कानून का सिकंजा कसा जायेगा। कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश मंत्री डॉ वासुदेव चावला, पूर्व जिलाध्यक्ष बसंत शर्मा, जिला महामंत्री हेमसिंह शेखावत, नरेन्द्र कंवल, अभिषेक चोटिया, विक्रम कोटवाद, प्रधान दीपचन्द राहड़, उपजिला प्रमुख महेन्द्र न्यौल, उप प्रधान सपना तालणिया, वरिष्ठ नेता नोरंग वर्मा, मण्डल अध्यक्ष दीनदयाल सैनी, भुराराम भुकल, बजरंग सिंह राठौड, रधुवीर सिंह राठौड़, मनफुल सहारण, संरपच बलबीर सिंह, शक्ति सिंह, कन्हैयालाल, सतपाल कुल्हरी, धर्मपाल मेधवाल, चन्द्राराम मेधवाल, कुनणाराम मेधवाल, प्रवीण सिंह , प्रताप सिंह थालोड़, भंवरलाल प्रजापत, निरंजन सैन, मनीष हारित, श्रीराम शर्मा, करणीदान, गिरधारी लाल शर्मा, पूर्व संरपच जयप्रकाश शर्मा, भगवानाराम नायक, मदनलाल, श्यामलाल स्वामी, पाबूदान सिंह, मनोहर सिंह, बिहारीलाल सरंपच, हंसराज ढाका, मुलाराम सहित सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।