अंतर महाविद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता प्रारम्भ

0
321

राजस्थान कॉलेज साहवा को हराकर लोहिया कॉलेज पहुंचा सेमीफाइनल में

चूरू। मंगलवार को खासोली, चूरू के खेल मेदान में राजकीय लोहिया महाविद्यालय चूरू द्वारा आयोजित व एमजीएसयू विश्वविधालय बीकानेर द्वारा प्रायोजित जिला स्तरीय अंतर महाविद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता 2023 का उद्घाटन राजकीय लोहिया कॉलेज चूरू के प्रिंसिपल डा जे बी खान, संयोजक खेल समिति डॉ डी के चारण और आयोजन सचिव डॉ संजय कुमार कस्वाँ की मौजूदगी मे विश्वविद्यालय पर्यवेक्षक डाॅ नेमीचंद शर्मा की देख रेख मे हुआ।
अंतर महाविद्यालय जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता 2023 का उद्घाटन मैच खासोली के खेल मैदान पर सुभाषचंद्र बोस महाविद्यालय साहवा और मोहता कॉलेज राजगढ़ के बीच खेला गया जिसमे राजगढ़ को सात विकेट से हराकर पहले मुकाबले को अपने नाम किया। दूसरा मैच सुजानगढ़ व करियर कॉलेज चूरू के मध्य खेला गया जिसमे सुजानगढ़ की टीम ने 21 रनों से जीत हासिल की। तीसरे मैच में एम जे डी राजकीय महाविद्यालय तारानगर ने टैगोर महाविद्यालय तारानगर को रोमांचक मुकाबले में तीन रनों से हराकर जीत हासिल की। चैथे मैच मे लोहिया कॉलेज ने साहवा को 9 विकेट से हराकर सेमी फाइनल मे जगह पक्की की। पहला सेमीफाइनल मुकाबला सुभाष चंद्र बोस महाविद्यालय साहवा व राजकीय लोहिया महाविद्यालय चूरू के बीच तथा दूसरा सेमी फाइनल मैच राजकीय महाविद्यालय सुजानगढ़ व एम जे डी गवर्नमेंट कॉलेज तारानगर के बीच खासोली खेल मैदान पर ही खेले जायेंगे फिर उसके पश्चात फाइनल मुकाबला भी कल ही खेला जायेगा। उद्घाटन मैच में अंपायर की भूमिका सुनील धवल , अजय कुमार, मांगीलाल पारीक,सुनील और ऑर्गन मीणा ने अदा की तो स्कोरर के रूप में सुनील माहिच और मोहम्मद रिजवान मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here