एसएसटी की टीमें सक्रियता से कर रही हैं क्षेत्र में निगरानी, चेक पोस्टों की जा रही हैं वाहनों की जांच
सरदारशहर। तहसील क्षेत्र में जैस जैसे विधानसभा चुनाव 2023 की तारीख नजदीक आ रही है चुनाव आचार संहिता का शक्ति से पालन हेतु प्रशासन सक्रिय होता जा रहा है। चुनाव के दौरान मतदाताओं को भयमुक्त होकर मतदान करने के लिए पुलिस विभाग द्वारा शहर के प्रत्येक वार्ड और ग्रामीण अंचल के प्रत्येक गांव में फ्लैग मार्च किया जा रहा है। वहीं सभी प्रकार की अनैतिक गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। विधानसभा क्षेत्र में 9 एसएसटी टीमों द्वारा क्षेत्र को तीन भागों में बांटकर 24 घंटे निगरानी करते हुए मादक पदार्थ और हवाला को पकडने के लिए वाहनों की बारिकी से तलाशी ली जा रही है। सभी टीमों पर तहसीलदार सरदारशहर व भानीपुरा और स्वयं अक्समात निरीक्षण कर रहे हैं। चुनाव आयोग के पर्यवेक्षक हरिशंकर ने चेक पोस्टों का निरीक्षण किया व आवश्यक दिशा निर्देश दिए। क्षेत्र में चुनाव को लेकर मेगा हाईवे एसडीएम कार्यालय, अशोक स्तंभ सर्किल व बीकानेर रोड पर सवाई बड़ी सहित अनेक जगहों पर चेक पोस्ट लगाकर वाहनों की तलाशी लेकर वाहनों को आगे जाने दिया जा रहा है। आपको बता दें विधानसभा चुनाव को लेकर जहां प्रशासन पूरी तरह सक्रियता के साथ क्षेत्र में कार्रवाई के साथ साथ वाहनों की बारीकी से जांच कर वाहनों को निकलने दिया जा रहा है। पर्यवेक्षक हरिशंकर ने बताया कि चुनाव को लेकर पूरी अलर्टता के साथ चुनाव आयोग के निर्देशानुसार चेक पोस्ट बनाकर गाड़ियों की तलाशी लेकर वाहनों को निकलने दिया जा रहा है। उसी को लेकर चेक पोस्टों का निरीक्षण समय-समय पर किया जा रहा है एवं अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए जा रहे हैं कि वाहनों की जांच कर पूरी सक्रियता के साथ चुनाव आयोग के निर्देशों का पालन करें।