तारानगर। जिले के तारानगर में नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने चुनावी दौरे शुरू कर दिए हैं राजेंद्र राठौड़ शनिवार रात्रि को तारानगर पहुंचे तथा इसके बाद रात्रि को ही उन्होंने तारानगर शहर में दौर शुरू कर दिए।इस अवसर पर राजेन्द्र राठौर के साथ कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुए चंद्रशेखर बैद भी तारानगर पहुंचे। तारानगर पहुंचने के बाद रविवार को राठौर ने ताबड़तोड़ गांव में चुनावी सभा की। राठौर ने गांव चंगोई, बुचावास,ददरेवा , घानी कुम्हरण सहित शहर में दौरे किए।