सरदारशहर। शहर के केजीबीवी आवासीय विद्यालय की 14वीं जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन सुजानगढ़ के हरडा में किया गया। जिसमें कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय के टाइप वन की 21 छात्राओं ने भाग लिया। प्रधानाध्यापिका श्रीमती इंदिरा देवी बांगड़वा ने बताया कि छात्राओं ने खेल व संस्कृति कार्यक्रम की प्रतियोगिता में 7 गोल्ड मेडल व दो सिल्वर मेडल व 6 सांत्वना पुरस्कार हासिल कर विद्यालय ब्लॉक का नाम रोशन किया है।विद्यालय में रखे स्वागत कार्यक्रम के तहत शहरी संकुल प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी बालकृष्ण कौशिक व सीआरसी प्रभारी विक्रांत अरोड़ा ने बालिकाओं का पुष्पगुच्छ व मोमेंटो देकर स्वागत व प्रोत्साहन किया। इस मौके पर विद्यालय की शिक्षिका श्रीमती नीतू पुनियां, सीमा व खेल प्रभारी सम्पत, कम्प्यूटर अनुदेशक भारती, सुमन व रुकमणी प्रजापत आदि उपस्थित रहे।