चूरू। आगामी विधानसभा चुनाव के मध्येनजर भारतीय जनात पार्टी ने जहां किसान नेता हरलाल सहारण को प्रत्याशी घोषित कर दिया है वहीं कांग्रेस के प्रत्याशी की घोषणा में पेच फंसा हुआ है।कांग्रेस पार्टी द्वारा जारी की गई तीन सूचियों में जहां जिले की 6 विधानसभा सीटों में से 5 अन्य विधानसभा सीटों के प्रत्याशियों की घोषणा की जा चुकी है वहीं चूरू विधानसभा सीट पर पार्टी कोई नाम फाइनल नहीं कर पाई है। सूत्रों की अगर माने तो कांग्रेस में आपसी फूट और बगावत की आशंका के चलते चूरू विधानसभा सीट को अभी तक प्रत्याशी की घोषणा का इंतजार है।गौरतलब है कि चूरू विधानसभा सीट से 32 से अधिक लोगों ने आलाकमान के समक्ष टिकिट के लिए अपनी दावेदारी पेश की है। ऐसी चर्चा है कि रविवार को दिल्ली में आयोजित होने वाली कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक के बाद चूरू विधानसभा सीट के प्रत्याशी की घोषाणा संभव है। सूत्रों की अगर माने तो कांग्रेस आलाकमान ने टिकट के सभी दावेदारों को दिल्ली बुलाया है ताकि प्रत्याशी के नाम पर सामजस्य बैठाया जा सके। राजनैतिक गलियारों में हो रही चर्चा के अनुसार कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी तथा पीसीसी उपाध्यक्ष रफीक मंडेलिया, एआईसीसी सदस्य तनवीर खान और महिला आयोग अध्यक्ष रेहाना रियाज तीनों ही चूरू विधानसभा सीट से कांग्रेस की टिकिट के लिए अपनी मजबूत दावेदारी पेश कर रहे हैं।राजनैतिक विश्लेषकों की अगर माने तो प्रत्याशियों की पैराशूट लैंडिग के लिए मशहूर रही चूरू सीट पर पार्टी किसी बडे नेता को भी चुनावी दंगल में उतार सकती है। लोगों का कहना है कि कांग्रेस का प्रत्याशी चाहे जो भी हो चूरू विधानसभा सीट पर मुकाबला कांटे का रहेगा।