जैन श्वेताम्बर स्कूल के वार्षिकोत्सव पर लगा विज्ञान मेला

0
835

राजस्थानी संस्कृति से जुड़ी प्रर्दषनी रही आकर्षण का केन्द्र

चूरू। गुरूवार को श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी विद्यालय में दो दिवसीय वार्षिकोत्सव कार्यक्रम – 2023 का शुभारम्भ हुआ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं विद्यालय प्रबंध समिति अध्यक्ष डॉ. सूरजमल सुराणा ने फिता काटकर किया कार्यक्रम के विषिपष्ट अतिथि सुरेन्द्र कुमार बच्छावत, डॉ. एम. एल. श्यामसुखा एवं सुरेश बैद ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में संजय सुराणा, रणधीर बैद बच्छराज कोठारी, उमराव कोठारी, उम्मेद कोठारी, विनोद लूणिया, राजकुमार सुराणा, विद्यालय के पूर्व प्रधानाचार्य डॉ. ज्ञान प्रकाश गुप्ता, रवीन्द्र सिंह शेखावत, विद्यालय कार्यकारिणी समिति सदस्य अजय शर्मा, प्रधानाचार्य प्रेमसिंह राठौड़, जगदीश प्रसाद जागिद, प्रधानाचार्य (हिन्दी माध्यम) एवं लेखाकार सुरेश शर्मा विषिष्ट अतिथि थे। कार्यक्रम में विज्ञान मेले का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न प्रकार की राजस्थानी संस्कृति से जुड़ी प्रर्दषनी अतिथियो व अभिवाको के आकर्षण का केन्द्र रही। वार्षिकोत्सव के प्रथम दिन कक्षा 6 से 12 तक के विद्यार्थियों ने खेल एवं मनोरंजन, आर्ट एण्ड क्रॉफ्ट, शिक्षा संबंधी मॉडल, सांस्कृतिक झांकियों सहित अल्पाहार व्यवस्था हेतु विभिन्न स्टॉल्स लगायी। किसी स्टॉल ने जहाँ आगन्तुकों को भारत के उत्तर से दक्षिणी छोर को जोड़ने वाली संस्कृति से परिचित करवाया तो किसी ने योग एवं जीवन मूल्यों व शिक्षा से जोड़ा। प्रधानाचार्य प्रेमसिंह राठौड़ ने बताया कि विद्यालय इस प्रकार के आयोजन समय-समय पर करवाती है जिसके माध्यम से छात्र-छात्राओं को विभिन्न क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता है। उन्होंने विद्यालय संचालक ट्रस्ट एवं उसके सदस्यों को साधुवाद देते हुए कहा कि आज उन्हीं के प्रयासों एवं सहयोग से संभव हो सका है कि चूरू जैसे छोटे से शहर में छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मुहैया करवाने के साथ-साथ विभिन्न सह-शैक्षणिक गतिविधियों का आयोजन कर विद्यार्थियों को अन्य क्षेत्रों में भी प्रतिभा निखारने के अवसर दिए जाते है। इस अवसर पर खेल एवं मनोरंजन स्टॉल्स में रिंग फेंको ईनाम जीतो बंदूक से निशाना लगाना, प्रश्नोत्तरी आदि के द्वारा छात्रों ने न केवल आगन्तुक अतिथियों एवं अभिभावकों का मनोरंजन किया बल्कि सांस्कृतिक झांकियों के माध्यम से विभिन्न राज्यों के जीवन एवं संस्कृति से परिचित करवाया। छात्र छात्राओं ने गुजराती संस्कृति का परिचय देते हुए जहाँ डांडिया नृत्य प्रस्तुत किया वहीं छात्रों द्वारा माँ दुर्गा, सरस्वती महिषासुर एवं भगवान शिव की प्रतिमा बन ढोलिडा ढोल बाजे गाने पर नृत्य प्रस्तुत किया। कक्षा तृतीय -बी द्वारा राजस्थानी संस्कृति संबंधी वस्तुएं चूल्हा चाकी, ऊँट, सिल बट्टा, कैक्टस, बकरी एवं मटका आदि के उपयोग का परिचय देते हुए गाना जय जय राजस्थान प्रस्तुति दी। हरियाणा संस्कृति से समबद्ध गाय, हुक्का, मुद्दा, बिलौणा एवं बीजणा आदि का परिचय कक्षा तृतीय-सी द्वारा अध्यापिका तान्या के निर्देशन में दिया गया। शिक्षण एवं प्रशिक्षण से संबंधित प्रस्तुत 170 मॉडलों के द्वारा विद्यार्थियों ने विषय विशेषज्ञों के सान्निध्य में विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, गणित, अंग्रेजी, हिन्दी, संस्कृत आदि के विभिन्न प्रकरणों को सरलता से समझने एवं उपयोग करने के तरीके बताये वहीं भारतीय न्याय प्रणाली, भारतीय संसद एवं खगोलीय घटनाओं से संबंधित मॉडल को बेहतर संवाद के साथ प्रस्तुत कर आगन्तुकों की सूचना एवं ज्ञान में वृद्धि की। योग अध्यापक विजयपाल शेखावत के निर्देशन में कक्षा 9वीं की बालिकाओं ने वृक्षासन, वज्रासन, सेतुबंधासन आदि अभ्यास प्रस्तुत कर जहाँ स्वास्थ्य के गुर बताये एवं पिरामिड का निर्माण कर सभी का मनोरंजन किया गया। 11 फाइलों ने जहाँ आगन्तुकों को विद्यालय में उपलब्ध विभिन्न सुविधाओं से परिचिय करवाया यहीं दिन-प्रतिदिन आयोजित की जाने वाली गतिविधियां, गत पाँच वर्षों के बोर्ड परिणाम, कर्तव्य आभार पुस्तिका, मासिक पंचांग, छात्र प्रेरणा हेतु तैयार किए मंत्र, जैन धर्म की शिक्षा एवं अन्य विषयों से अवगत करवाया। ऑर्ट एवं क्रॉफ्ट की स्टॉल में रखी साज-सज्जा घर सजावट एवं त्योहार संबंधित वस्तुएँ जैसे दिवाली की थाली, पेंटिंग आदि ने आगन्तुकों को आकर्षित किया बल्कि उनमें से कुछ ने इन्हें बनाने के तरीकों को भी विद्यार्थियों से सीखा। छात्र छात्राओं ने इस अवसर पर चाट की स्टाले लगाई। इस अवसर पर जगदीश प्रसाद धुंआ, घनश्याम शर्मा, विजय शर्मा, महेश शर्मा, विनोद शर्मा, मनीष शर्मा, सुनील चोटिया, नवनीत शर्मा, नरेन्द्र सिंह, भवानी सिंह, मुदित शर्मा, कल्पना जांगिड़, आनंद कवर, नीलम शर्मा, नूतन शर्मा, विजय राठौड़ एवं समस्त कार्मिकों ने व्यवस्था एवं प्रबंधन में योगदान दिया वहीं सैकड़ों की संख्या में छात्रों एवं अभिभावकों ने प्रदर्शनी में भाग लिया।

इस कारण से तारानगर से चुनाव लडेगें राजेन्द्र राठौड़, भाजपा प्रदेश मंत्री डॉ चावला ने बताई हकीकत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here