चूरू । जिला मुख्यालय स्थित श्रीमती केसर देवी सोती उच्च माध्यमिक आदर्श विद्या मन्दिर में शुक्रवार को कर्मचारी राज्य बीमा निगम एवं कर्मचारी भविष्य निधि संगठन की तरफ से क्रमशः सुविधा समागम एवं निधि आपके निकट का आयोजन किया गया।ईएसआईसी शाखा प्रबन्धक नरेन्द्र सिंह ने ईएसआई की तरफ से चलाए जा रहे आधार सिडिंग अभियान एवं ईएसआई से मिलने वाले बीमारी हितलाभ, निःशक्तता हितलाभ, आश्रितजन हितलाभ, प्रसूति हितलाभ, चिकित्सा हितलाभ व अन्य योजनाओं की जानकारी दी व प्राप्त शिकायतों का निवारण किया। ईएसआईसी आईएमओ प्रभारी डॉ मनीष गुप्ता ने मेडिकल सुविधा की जानकारी दी। ईपीएफओ प्रवर्तन अधिकारी के.एम वर्मा व सहायक शुभम गोयल ने ईपीएफओ स्कीम केवाईसी अपडेट आदि योजनाओं की जानकारी दी।