चूरू। राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड, राज्य मुख्यालय, जयपुर के तत्वाधान में जिला स्तरीय राज्य पुरस्कार स्काउट व गाइड अनुशंषा शिविर का आयोजन स्काउट व गाइड जिला मुख्यालय चूरू पर किया जा रहा है। जिसमें चूरू जिले के 225 स्काउट गाइड भाग ले रहे है। शिविर का मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी जगबीर सिंह यादव ने औचक निरीक्षण किया और शिविर व्यवस्थाओं का जायजा लिया एवं खुशी जताते हुए अच्छी व्यवस्थाओं के लिये पूरी टीम को धन्यवाद दिया। बच्चों को संबोधित करते हुए यादव ने कहा कि सफलता के लिये सर्वप्रथम लक्ष्य निर्धारित करें और योजना बनाकर कड़ी मेहनत का द्वारा सफलता अर्जित करें। इसके साथ ही यादव ने सभी बच्चों को आगामी विधानसभा चुनाव के मध्यनजर मतदाता जागरुकता के अन्तर्गत मतदाता के अधिकार एवं मतदाताओं हेतु भारत सरकार द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न एप्स की जानकारी दी गई। स्वीप के विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, मतदान हेतु शपथ दिलाई गई। सी.ओ. स्काउट महीपाल सिंह तंवर ने बताया कि आज शिविर के तृतीय दिवस का बी.पी. सिक्स व्यायाम के मूल्यांकन के साथ हुआ। जाँच शिविर में स्काउट गाइड के द्वितीय सोपान व तृतीय सोपान के पाठ्यक्रम के अन्तर्गत पायोनियरिंग, प्राथमिक चिकित्सा, मैपिंग, एस्टीमेशन सिगनेलिंग आदि विषयों एवं उनके द्वारा किये गये समाज सेवा कार्यों व सामुदायिक विकास परियोजनाओं के मूल्यांकन हेतु उनके द्वारा तैयार लॉगबुक का निरीक्षण राज्य मुख्यालय, जयपुर द्वारा नियुक्त स्काउट के लिये मुख्य परीक्षक प्रहलाद राय जांगिड़ एवं गाइड के लिये संतोष शेखावत के नेतृत्व में नरेश कुमार राय, रोशन खान, सत्यनारायण स्वामी, पवन कुमार नाई, मनीराम स्वामी, गोपाल लाल बैरवा, ओम प्रकाश, मनोज प्रजापत, किशोर कुमार निर्वाण, सरोज नारनोलिया, बबीता, शर्मिला द्वारा किया गया