सरदारशहर। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सादुलपूर में आयोजित 61 वीं जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में सरदारशहर उपखंड क्षेत्र के गांव पूलासर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के छात्र धर्मपाल पुत्र सांवरमल ने जिला स्तर पर 800 मीटर दौड़, 1500 मीटर दौड़, 3000 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदम जीता। शुक्रवार को प्रधानाचार्य मुकुल भाटी ने बताया कि छात्र ने 61 वीं जिला स्तरीय एथटिक्स प्रतियोगिता में तीन इवेंट में भाग और तीनों की इवेंट में स्वर्ण पदक जीतकर जिला स्तर पर विघालय का नाम रोशन किया। शुक्रवार को धर्मपाल का स्कूल में माला पहनाकर एवं मिठाई खिलाकर शानदार स्वागत भी किया। इस मौके पर शिक्षक भूपेंद्रसिंह मीणा, सुभाष बोहरा, अशोक कुमार, प्रमोद कुमार मीणा, सतीश कुमार, दयानंद, विघा शर्मा, राकेश कुमार आदि ने सम्मान कर धर्मपाल का हौसला बढ़ाया।