चूरू। राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड राज्य मुख्यालय जयपुर के तत्वाधान में जिला स्तरीय राज्य पुरस्कार स्काउट व गाइड अनुशंषा शिविर का आयोजन 25 से 28 अक्टूबर तक स्काउट व गाइड जिला मुख्यालय चूरू पर किया जा रहा है। जिसमें चूरू जिले के 225 स्काउट गाइड भाग ले रहे है। सी.ओ. स्काउट महीपाल सिंह तेंदर ने बताया कि इस चार दिवसीय जाँच शिविर में गाइड के विभिन्न कौशल जैसे पायोनियरिंग, फस्र्ट एड. मैपिंग, एस्टीमेशन, सिगनेलिंग, स्काउट आन्दोलन का इतिहास, परिभाषा, उद्देश्य सिद्धान्त आदि विषयों की जाँच के साथ ही साथ स्काउट द्वारा अपने क्षेत्र में किये गये समाज सेवा व सामुदायिक विकास परियोजनाओं के अन्तर्गत किये गये कार्यों का मूल्याकन किया जायेगा। सफल संभागियों को महामहिम राज्यपाल महोदय 22 फरवरी 2024 में अपने हस्ताक्षरयुक्त प्रमाण पत्र एवं अवार्ड प्रदान करेंगे। इस शिविर में राज्य मुख्यालय, जयपुर द्वारा नियुक्त स्काउट के लिये मुख्य परीक्षक प्रहलाद राय जांगिड़ एवं गाइड के लिये संतोष शेखावत के नेतृत्व में नरेश कुमार राय, रोशन खान, सत्यनारायण स्वामी, पवन कुमार नाई, मनीराम स्वामी, गोपाल लाल बैरवा, ओम प्रकाश, सरोज नारनोलिया, बबीता, शर्मिला स्काउट्स गाइड्स की जाँच व मूल्याकन कर रहे है। शिविर शुभारम्भ के अवसर पर प्रदेश संगठन के पूर्व राज्य सचिव व पूर्व राज्य संगठन आयुक्त स्काउट रविनन्दन मनोत ने मार्गदर्शन, प्रदान किया एवं सभी संभागियों को राज्य पुरस्कार हेतु अग्रिम बधाई दी। शिविर में डक मैसेंजर ऑफ पीस के अन्तर्गत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन एवं साथ ही स्वच्छता कार्यक्रम के अन्तर्गत श्रमदान कर सार्वजनिक स्थान पर सफाई की करवाई जायेगी
इस कारण से तारानगर से चुनाव लडेगें राजेन्द्र राठौड़, भाजपा प्रदेश मंत्री डॉ चावला ने बताई हकीकत