पैरा एशियन गेम्स में देपालसर के राकेश ने जीता कांस्य पदक

0
462

चूरू। रेस्ट हाउस के आगे 4 वी पैरा एशियन गेम चीन के होंग्जाऊ शहर में 22 से 29 अक्टूबर चल रही दौड़ प्रतियोगिता में 1500 मीटर दौड में जिला मुख्यालय के निकटवर्ती गांव देपालसर के युवा राकेश भैड़ा ने कांस्य पदक जीतकर देश व गांव का नाम रोशन किया। राकेश ने दुरभाष पर घरवालों का कांस्य पदक जीतने के बारें में जानकारी दी। राकेश ने पदक जीतने का श्रेय पिता मूलाराम भैड़ा व कोच महावीर सैनी के बड़े भाई रतनलाल को दिया। राकेश के पदक जितने पर गांव में खुशी की लहर दौड़ गई। ग्रामवासियों के राकेश के पदक जीतने पर एक-दुसरे को मिठाई खिलाकर खुशी मनाई। सरपंच बलवीर ढाका ने बताया कि गांव के युवा का कांस्य पदक जीतने से ग्रामीण युवाओं को प्रेरणा लेनी चाहिए कि सफर कैसा भी हो लेकिन जीवन में कभी हार नहीं माननी चाहिए। जो युवा खेल में भाग लेगा एक दिनवह जरूर जितेगा। इस मौके पर जगदीश गोदारा, विरेन्द्र गोदारा, श्योपुरा सरपंच ताराचन्द भाम्बु, सतुराम बुरड़क, राधेश्याम सारण, कनीराम भैड़ा, विजय कुमार भैड़ा, फिरोज व ग्रामीणजनों ने राकेश के कांस्य पदक जीतने पर एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशिया मनाई।

इस कारण से तारानगर से चुनाव लडेगें राजेन्द्र राठौड़, भाजपा प्रदेश मंत्री डॉ चावला ने बताई हकीकत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here