चूरू। महाराव शेखाजी संस्थान, चूरू के तत्वावधान में शेखावाटी के संस्थापक, युगपुरूष महाराव शेखाजी की 590वीं जयन्ति समारोह चूरू जिला मुख्यालय स्थित शेखावत कॉलोनी के श्री करणी माता जी मन्दिर सभागार में संस्थान के अध्यक्ष डॉ. अमरसिंह शेखावत की अध्यक्षता में मनाई गई। समारोह के मुख्य अतिथि एडवोकेट जीवराज सिंह राठौड़ ऊंटवालिया (प्रवासी अमेरिका) ने क्षत्रीय का इतिहास बताते हुए उच्च संस्कार ग्रहण करने का आग्रह किया। विशिष्ट अतिथि कर्नल विक्रम सिंह शेखावत ने कहा कि आप जिस क्षेत्र में कार्यरत हैं उसको पूर्ण मुश्तैदी एवं लगन से कर्मयोगी बनकर मंजिल पर पहुंचने की चेष्टा करने की सलाह दी तथा पूर्वजों द्वारा दिए गए संस्कारों के अनुसार अपना स्थान न छोड़ने की बात कही। महाराव शेखाजी राजकीय सैन्य अकादमी में सैन्य अधिकारियों तथा सैनिकों के प्रशिक्षण हेतु अकादमी रलावता (जीण माता जी) प्रारम्भ हो चुकी है जिसमें अधिकाधिक युवाओं को लाभ उठाने की प्रेरणा दी गई। समारोह की अध्यक्षता कर रहे संस्थान के अध्यक्ष डॉ. अमरसिंह शेखावत ने महाराव शेखाजी के आदर्श जीवन मूल्यों को वर्तमान में अपने जीवन में उतारने तथा सुसंस्कृति एवं संस्कार बच्चों को सिखाने की आवश्यकता पर बल दिया। शेखाजी नारी रक्षक व हिन्दू-मुस्लिम एकता के प्रतीक थे। शेखाजी गौरक्षा के पोषक तथा मर्यादा पुरूष, इतिहास पुरूष, त्याग व बलिदान, स्वाभिमान, सरल व्यक्तित्व, पराक्रमी, तलवार के धनी और बुद्धि चातुर्य की प्रचूरता आदि सद्गुणों के महामानव थे। उनकी जीवनी से तथा संघर्ष से प्रेरणा लेकर समाज को आगे बढ़कर समाज तथा देश की सेवा करनी चाहिए। विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ सर्जन डॉ. शंकर सिंह गौड़ ने इस अवसर पर कहा कि महाराव शेखाजी नारी सम्मान की रक्षार्थ प्राणोत्सर्ग कर स्वर्गारोही, साम्प्रदायिक सद्भाव की मिसाल, प्रजा पालक शासक, जीव मात्र के कल्याण के लिए समर्पित जीवन जीने वाले प्रकृति प्रेमी जन-जन के हृदय सम्राट थे। बार एसोसिऐशन के अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह शेखावत, कप्तान नारायण सिंह, सचिव ज्ञान सिंह ख्याली मंचस्थ रहे। प्रारम्भ में अतिथियों ने महाराव शेखाजी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर महाराव शेखाजी एवं बणीर जी को पुष्पांजलि अर्पित की। सभी उपस्थितजनों ने भी पुष्पांजलि अर्पित की। दशहरे के उपलक्ष में अतिथियों ने शस्त्र पूजन किया। रतन सिंह शेखावत ने महाराव शेखाजी की आदर्श जीवनी पर विस्तृत प्रकाश डाला। कप्तान मदन सिंह ने आभार प्रकट किया तथा एड. हेम सिंह ख्याली ने संचालन किया। इस अवसर पर गुलाब सिंह, जय सिंह, सुमेर सिंह, मैन पाल सिंह, रतनसिंह, ओम सिंह, प्रभु सिंह, रविन्द्र सिंह, महेश सिंह, अवतार सिंह, हरि सिंह, उम्मेद सिंह, इन्द्र सिंह, नरपाल सिंह, शंकर सिंह, भागीरथ सिंह, भंवर सिंह, मेघ सिंह, अजीत सिंह, लखू सिंह, उत्तम सिंह, रघुवीर सिंह, लादू सिंह, सूरजभान सिंह राठौड़, गुमान सिंह, मदन सिंह, जगमाल सिंह टकणेत, सतपाल सिंह, श्री करणी माता युवा सेवा समिति के अनेक कार्यकर्ता आदि उपस्थित रहे। हाल ही में हुए शहीद नरेन्द्र सिंह राठौड़ चलकोई को 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की।