रावण वध के बाद भगवान राम का हुआ राजतिलक

0
532

सरदारशहर। शहर में नवम दिवस की रामलीला के अंतिम दिन श्रीलोक रंजन परिषद के कलाकारों द्वारा जमड़ भवन में विकास मंच पर राम रावण युद्ध, हनुमान मकरध्वज संवाद एवं भगवान राम के राजतिलक समारोह के साथ भगवान की लीला का समापन हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि पंचायत समिति के उप प्रधान केसरीचंद शर्मा, पूर्व पालिका अध्यक्ष सुषमा पींचा, रामलीला संयोजक शोभाकांत स्वामी, शंकरलाल सिंधी, योगेश्वर शर्मा, निर्देशक ओमप्रकाश सोनी, सह निदेशक प्रमोद जोशी, संगीत निदेशक डॉ. बालकृष्ण कौशिक, शंभूदयाल पारीक, महावीर माली, ओमप्रकाश तिवारी, रामलाल सुथार, विवेक नौलखा, सुरेश वर्मा, राधेश्याम भार्गव, निखिल शर्मा ने राज तिलकारचन एवं पुष्प वर्षा की। मुख्य अतिथि शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा भगवान राम हमारे देश के ही नहीं वरन् विश्व के आदर्श हैं। हम सबको उनके आदर्शों को अपनाना चाहिए। मुख्य अतिथि ने रामलीला के सभी कलाकारों एवं शहर के पत्रकारों को प्रस्तति पत्र एवं उपहार भेंटकर सम्मानित किया। मंत्री योगेश्वर शर्मा ने सभी को हार्दिक धन्यवाद देते हुए भविष्य में भी इसी प्रकार सहयोग देने की अपील की। ओमप्रकाश जोशी एवं प्रमोद पाराशर द्वारा निर्देशित कौमिक ठगओरो पंडित में प्रमोद पाराशर, संजय, नवीन, मुकेश, दीपक, शिवम, प्रदीप, मोनू, प्रवीण ने अपने अभिनय से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। डॉ. कौशिक ने समारोह का संचालन किया। इस अवसर पर श्यामलाल नवरत्न शिवरतन कंदोई परिवार एवं राधाकृष्ण प्रहलादराय शिवरतन सर्राफ द्वारा रामलीला में सहयोग राशि भेंट की गई।

इस कारण से तारानगर से चुनाव लडेगें राजेन्द्र राठौड़, भाजपा प्रदेश मंत्री डॉ चावला ने बताई हकीकत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here