सभापति​ निकिता गुर्जर ने किया निशुल्क भंडारे का शुभारंभ

0
285

चूरू। त्रिवेणी हर्बल फार्म रतननगर के पास भानीनाथ आश्रम चूरू के महंत देवनाथ महाराज व पालिकाध्यक्ष निकिता गुर्जर ने फीता काटकर भंडारे का शुभारंभ किया। भंडारे में संत देवनाथ महाराज व पालिकाध्यक्ष निकिता गुर्जर ने बाबा बजरंगबली की पूजा अर्चना की। महंत देवनाथ ने आशीर्वचन में कहा कि धरती पर पापियों का अत्याचार बढ़ने पर प्रभु श्रीराम ने धरा पर अवतार लिया था तथा बाबा बजरंगबली का जन्म भगवान श्रीराम की सेवा करने में व प्रभु की लीलाओं को जन-जन में प्रसारित करने और संपूर्ण धरा धाम को राम भक्ति मय करने के लिए हुआ था। पालिकाध्यक्ष निकिता गुर्जर ने कहा कि सालासर पद यात्रियों के लिए भंडारा लगाना पुण्य का कार्य है ऐसे धार्मिक आयोजन में अपने पुरुषार्थ से अर्जित धन को लगाने से उन्हें पुण्य मिलता है। भंडारे में पदयात्रियों के लिए पीने के लिए ठण्डा मिनरल वाटर, नहाने के लिए गर्म पानी, चाय-नाश्ता, भोजन व ठहरने की व्यवस्था के साथ-साथ चिकित्सा व्यवस्था भी उपलब्ध कराई जा रही है। आयोजको ने संत देवनाथ महाराज का शाल ओढाकर व श्रीफल भेंटकर एवं पालिकाध्यक्ष निकिता गुर्जर का चुनड़ी ओढाकर सम्मान किया। इसके अलावा शिक्षाविद मुरारी लाल महर्षि, पीडी सोनी, किरोड़ीमल मीणा, विजय गोठवाल, देवेंद्र गुर्जर, शिवकुमार गोस्वामी, नारायणप्रसाद महर्षि, सुरेंद्र ढंढ, पार्षद मों साबिर, योगाचार्य व पर्यावरण प्रेमी शंकरलाल सैनी, अब्दुल मजीद मुंशी, दिनेश सिंह, चूरू से विनोद सैनी आदि का भी दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया। आयोजक विश्वनाथ, अमरचन्द, नोरतन, राजकुमार, शंकरलाल कुकरा सोनी ने आगंतुकों का आभार जताया। महावीर प्रसाद सोनी, श्योराम सोनी, प्रमोद सोनी, महेंद्र शर्मा, अमित ढंढ, दिलीप सोनी, मदन सोनी, विनोद सोनी आदि भंडारे में अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

इस कारण से तारानगर से चुनाव लडेगें राजेन्द्र राठौड़, भाजपा प्रदेश मंत्री डॉ चावला ने बताई हकीकत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here