चूरू। जिला मुख्यालय स्थित पारखो के नोहरे में हुए डांडिया नृत्य के कार्यक्रम ने लोगों ने जमकर नृत्य किया महिलाओं व बच्चियों की भारी भीड़ के बीच लोगों ने नवरात्र के पावन पर्व पर नृत्य कर मां दुर्गा को रिझाया। कार्यक्रम के प्रारंभ में जिला प्रमुख वंदना आर्य पूर्व जिला प्रमुख हरलाल सहारण प्रदेश मंत्री, डॉ वासुदेव चावला सभापति, पायल सैनी जीवन रेखा हॉस्पिटल के महेश गोयंका ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इस अवसर पर अतिथियों ने डांडिया कर कार्यक्रम की शुरुआत की। कार्यक्रम में विनोद सैनी धर्मेंद्र श्योराण, इंजी रवि आर्य बी एन राजोतिया, राकेश तलानिया हरिराम चोपड़ा श्री राम पीपलवा राकेश शर्मा राजीव शर्मा ने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर भास्कर शर्मा अभिषेक चोटिया दीनदयाल सैनी सुरेश सरस्वत ने आयोजकीय भूमिका निभाई। इस अवसर पर कलाकार आर जे ग्रेशि, रामा, राहुल ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह देखकर अभिनंदन किया व कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की। कार्यक्रम में अंतर्राष्ट्रीय कलाकार आमिर बियानी प्रसिद्ध गायिका नंदनी त्यागी ने अपनी गायकी से समा बांध दिया। कार्यक्रम का संचालन कुमार देवराज ने किया।