रतनगढ़। स्थानीय श्री हनुमान बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय रतनगढ़ में वार्षिकोत्सव एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। प्रमुख समाजसेवी वैद्य बालकृष्ण गोस्वामी की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में विद्यालय में उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम देने वाली छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।सम्मानित होने वाले छात्राओं में महिमा सोनी, पूनम शर्मा,अर्पिता प्रजापत, धृति शर्मा, खुशी, साक्षी इंदौरिया, रुखसाना मणियार,योगिता,सोनाक्षी गौड़ एवं मानसी शर्मा प्रमुख थी।विद्यालय संचालक भरत कुमार जालान ने 75ः से अधिक प्राप्तांक वाली कुल 72 छात्राओं को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया।विद्यालय की छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष अर्चना सारस्वत,प्रमुख समाजसेवी महावीर प्रसाद खेतान, प्रबंध समिति सचिव ओम प्रकाश तापड़िया, प्रमोद चमड़िया, किशन लाल पंसारी, कृष्ण कुमार सराफ, विनोद सोनी,ओमप्रकाश चौधरी, राधेश्याम पांडुसरिया,अशोक बाजोरिया, वासुदेव सांगानेरिया, आनंद चौधरी, मंगतुराम चौधरी, सुरेश मुरारका सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति तथा अभिभावक उपस्थित थे।मंच संचालन राजेश जोशी एवं खुशबू शर्मा ने किया।