एसबीडी राजकीय महाविद्यालय की बॉल बैडमिंटन पुरुष व महिला विजेता टीमों का किया स्वागत

0
734

सरदारशहर। महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय की अंतर महाविद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता में बॉल बैडमिंटन पुरुष व महिला वर्ग का आयोजन पल्लू के अम्बिका पीजी महाविद्यालय में हुआ। इस प्रतियोगिता में एसबीडी राजकीय स्नाकोत्तर महाविद्यालय की महिला एवं पुरुष वर्ग की टीमों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग की टीम ने अपने वर्ग के सभी मैचों में विजयश्री प्राप्त करते हुए फाइनल मैच में आयोजक महाविद्यालय को उसके गृह मैदान में 35–31 एवं 35–23 से पराजित किया और विश्वविद्यालय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक हासिल किया। महिला वर्ग में महाविद्यालय की टीम ने सेमीफाइनल में पहुंचकर तृतीय स्थान प्राप्त किया। टीमें विजयश्री प्राप्त कर शहर में आगमन पर उपखंड कार्यालय पहुंची। जहां पर उपखंड अधिकारी हरि सिंह शेखावत, तहसीलदार दिव्या चावला, दर्शना इंदलिया, नायब तहसीलदार रमेश सिंह एवं रमेश शर्मा कार्यालय के अभिषेक पारीक, भवानी शर्मा, डॉ पंकज शर्मा, टीम कोच हनुमानमल चौधरी, भीकमचंद जाड़ीवाल, आकाशदीप निर्वाण आदि ने टीम का स्वागत किया। उपखंड अधिकारी हरि सिंह शेखावत एवं तहसीलदार दिव्या चावला ने खेलों के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु मार्गदर्शन अभिप्रेरित किया। विजेता दल के कप्तान अभिषेक जगरवाल एवं उप कप्तान अजय निर्वाण एवं नरेश दुबे, लोकेश प्रजापत, पवन मीणा, सांवरमल स्वामी,अंकित सींवर, नरेश चौधरी, रोहन निर्वाण ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। छात्रा वर्ग की कप्तान श्वेता जगरवाल उप कप्तान दीपिका शर्मा एवं पायल सेवदा, मोनू जोशी, कुमकुम जांगिड़, उषा, अंकिता गुर्जर, मनीषा पारीक, प्रेरणा शर्मा ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। उपखंड कार्यालय में स्वागत के बाद टीम महाविद्यालय के शारीरिक शिक्षक डॉ प्रभाकर दीक्षित के नेतृत्व में महाविद्यालय पहुंची। जहां पर महाविद्यालय प्राचार्य डॉ वीके स्वामी, वरिष्ठ सहाचार्य सोहनलाल बराला, प्रोफेसर शेर सिंह, डॉ गजानंद शर्मा, विपिन चोटिया, चैनरूप नाई इत्यादि उपस्थित जनों ने विजेता टीम का स्वागत एवं अभिनंदन करते हुए आर्शीवाद दिया। शारीरिक शिक्षा विभाग के प्रभारी डॉ प्रभाकर दीक्षित की तरफ से मिठाई वितरित की और बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की।

इस कारण से तारानगर से चुनाव लडेगें राजेन्द्र राठौड़, भाजपा प्रदेश मंत्री डॉ चावला ने बताई हकीकत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here