एसडीएम बोले प्रशिक्षण के दौरान ईवीएम व वीवीपैट की कार्यप्रणाली पूरी समझ लेना, चुनाव के दिन कोई दिक्कत नहीं आनी चाहिए
सरदारशहर। विधानसभा आम चुनाव के लिए गठित मतदान दलों का प्रथम प्रशिक्षण शुक्रवार को एसबीडी महिला कॉलेज में 9 कमरों में दो दिनों में 450 कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया। एसडीएम हरिसिंह शेखावत ने बताया कि सभी पीठासीन अधिकारियों एवं प्रथम मतदान अधिकारियों को सुबह 9 बजे से पूर्व प्रशिक्षण स्थल पर उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए हैं। प्रशिक्षण के पहले दिन 270 पीठासीन अधिकारी एवं 159 प्रथम मतदान अधिकारियोे को प्रशिक्षण दिया गया। एसडीएम ने बताया कि सभी कार्मिक प्रशिक्षण को गंभीरता से लेते हुए प्रशिक्षकों की ओर से बताई गई जानकारी को अच्छी प्रकार से समझ लें। तहसीलदार दर्शना इंदलिया व द्विव्या चावला ने प्रशिक्षण के दौरान ईवीएम व वीवीपैट की कार्यप्रणाली एवं मतदान दिवस पर की जाने वाली व्यवस्थाओं, चुनाव आयोग के नवीन दिशा-निर्देशों के संबंध में दी जा रही जानकारी को भली-भांति समझकर शंकाओं का मौके पर ही समाधान करें। तहसीलदार इंदलिया ने कहा कि चुनाव दल में शामिल सभी कार्मिक अपने व्यवहार को निष्पक्ष रखते हुए पारदर्शिता से कार्य करेंगे। कोई भी चुनाव के दौरान लापरवाही करेंगे तो कार्यवाही होगी। सभी कार्मिक विभिन्न निर्देशों की पालना करते हुए चुनाव आयोग का प्रतिनिधि मानते हुए निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव कराएं। इस दौरान अभयशील सोनी, नायब तहसीलदार रमेशचद्र शर्मा, कैलाश चंद्र गंडास, इद्राराव राव, भवानी शंकर शर्मा, रतनलाल पांडिया, गौरीशंकर सिहाग सहित बड़ी संख्या में कर्मचारी उपस्थित रहे।