चूरू। जयपुर रोड़ स्थित होटल शक्ति पैलेस के पास श्री मेढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज व मित्र मंडल की ओर से सालासर पैदल यात्रियों के लिये निःशुल्क 14वें विशाल भंडारे का शुभारंभ शनिवार को नगर परिषद् सभापति पायल सैनी ने फीता काटकर किया। इस दौरान सभापति ने विधिवत् पूजा-अर्चना की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुये सभापति पायल सैनी ने कहा कि सालासर पद यात्रियों के लिए इस प्रकार निःस्वार्थ भाव से दिन-रात मेहनत कर सेवा करने से बड़ा कोई पुण्य का कार्य नहीं है। इस अवसर पर बनवारी लाल ढ़ल्ला रिबिया, बनारसी लाल कड़ेल, प्रेमाराम मौसूण मेहरी, नेमीचंद मौसूण, ओम प्रकाश ढ़ल्ला, कृष्ण कुमार ढ़ल्ला, मूलचंद ढ़ल्ला, कृष्ण कुमार मौसूण सहित बड़ी संख्या में स्वर्णकार समाज के लोग व मित्रगण उपस्थित थे।