चूरू। जिला मुख्यालय स्थित रेलवे कॉलोनी बाबा रामदेव मंदिर में चल रहे दुर्गा महोत्सव में गुरुवार को श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना की इस मौके पर बड़ी संख्या में मातृशक्ति ने भागीदारी निभाई मुख्य यजमान राजेश कुमार मीणा व सरिता मिणा ने मां दुर्गा की पूजा अर्चना की तथा पंडित नंद किशोर पांडे ने पूजा संपन्न करवाई पूजा अर्चना के पश्चात महिला ने भजनों की प्रस्तुतियां देकर उपस्थित जनों को मंत्रमुग्रध कर दिया। आयोजक समिति सदस्य रामेश्वर प्रसाद नायक, विनीत जाखड़, मुकेश धवन, साधुराम धवन, किशन जाखटिया, हर्षवर्धन नायक, शारदा देवी, सुमन देवी, रामी नायक, सरोज कुमारी, विमला देवी, मनजीत देवी, शारदा देवी नायक, अंजू देवी, स्नेहा आदी उपस्थित थे।