सरदारशहर। शहर के बीकानेर रोड स्थित एक होटल के पास पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए झंडी मंडी पर जुआ खेल रहे 4 जनो को पुलिस ने गिरफ्तार कर उनके पास से 6 हजार 820 रुपए नगद बरामद किए हैं। थानाधिकारी मदनलाल बिश्नोई ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि वार्ड 21 निवासी प्रवीण सैनी पुत्र सत्यनारायण सैनी उम्र 32 साल, वार्ड 21 निवासी पवन पुत्र प्रकाश भाट उम्र 31 साल, वार्ड 21 निवासी राकेश कुमार पुत्र बुधमल भाट उम्र 33 साल, वार्ड 34 निवासी राकेश सोनी पुत्र लक्ष्मीनारायण सोनी उम्र 30 साल बीकानेर रोड स्थित एक होटल के पास झंडी मंडी पर जुआ खेल रहे थे। मुखबिर की सूचना पर मौके पर पहुंचकर चारों को गिरफ्तार कर उनके पास से 6 हजार 820 रुपये नगद बरामद किए हैं। थानाधिकारी ने बताया कि दीपावली के अवसर पर शहर में बड़ी संख्या में झंडी मंडी का जुआ चलता है। जिसकी रोकथाम के लिए पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है और जैसे ही सूचना मिलती है पुलिस मौके पर पहुंचकर जुआरियों पर कार्रवाई कर रही है। थानाधिकारी ने बताया कि चारों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।