वाहनों पर मतदाता जागरूकता स्टिकर लगाकर मतदान के लिए किया जागरूक

0
322

सरदारशहर। शहर में मतदाताओं को मतदान हेतु प्रेरित करने के उद्देश्य से स्वीप गतिविधियों के अंतर्गत बुधवार को उपखण्ड अधिकारी हरिसिंह शेखावत, विकास अधिकारी दिनेशचंद्र मिश्रा एवं स्वीप टीम द्वारा सरदारशहर एकता मंच के सौजन्य से तैयार मतदाता जागरूकता स्टिकर शहर के सवारी ऑटो के लगाए गए। निर्वाचन अधिकारी व एसडीएम हरि सिंह ने बताया कि क्षेत्र में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत अनेक तरह के कार्यक्रम आयोजित कर मतदान में ज्यादा से ज्यादा मतदान हो इसको लेकर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी कार्यक्रम को लेकर गांधी चौक पर वाहनों पर मतदाता जागरूकता स्टिकर वाहनों पर लगाकर आमजन को मतदान के लिए प्रेरित किया गया। प्रशासन द्वारा विधानसभा चुनाव को लेकर पूरी जागरूकता के साथ क्षेत्र में आमजन को मतदान के लिए प्रेरित करने के लिए व मतदान के लिए आमजन में जागरूकता के लिए स्कूल व कॉलेज सहित अनेक जगहों पर स्विप के तहत मतदाता जागरूकता अभियान के तहत आमजन को मतदान के लिए टीमों द्वारा अभियान चलाकर प्रेरित किया जा रहा है। क्षेत्र में अलग-अलग शहरी क्षेत्र व ग्रामीण क्षेत्रों में टीमों द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान चलाकर आमजन को मतदान के लिए जागरूक किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में ऑटो यूनियन सरदारशहर के अध्यक्ष मुंशी सब्जीफरोश एवं उनके कार्यकर्ताओं के साथ – साथ फिरोज़ म्यूजिकल ग्रुप ने बेंडवादन कर शानदार सहयोग किया। इस अवसर पर तहसीलदार दिव्या चावला, प्रधानाचार्य अभयशील सोनी, हरिदास स्वामी, डॉ दिलीप चौधरी, गतिविधि प्रभारी सम्पतराम जांगिड आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here