जिला निर्वाचन अधिकारी सिद्धार्थ सिहाग ने विधानसभा आम चुनाव -2023 की व्यवस्थाओं को लेकर विभिन्न प्रकोष्ठ प्रभारियों से विस्तृत चर्चा कर दिए निर्देश, कहा-अधिकारी स्वयं इनिशिएटिव लेते हुए करें निर्वाचन दायित्वों का निर्वहन
चूरू। जिला निर्वाचन अधिकारी सिद्धार्थ सिहाग ने कहा है कि विधानसभा आम चुनाव की व्यवस्थाओं के समुचित संचालन के लिए प्रकोष्ठ प्रभारी स्वयं इनिशिएटिव लेते हुए दायित्वों का निर्वहन करें ताकि समयबद्ध तरीके से सम्पूर्ण व्यवस्थाएं सुनिश्चित हो सकें। उन्होंने कहा कि अधिकारी किसी भी प्रकार की शिथिलता से बचें और समयबद्ध ढंग से सारी गतिविधियां सुनिश्चित करें।
जिला निर्वाचन अधिकारी सिहाग बुधवार को जिला कलक्ट्रेट परिसर स्थित आईटी केंद्र में विधानसभा आम चुनाव -2023 की व्यवस्थाओं को लेकर चुनाव संबंधी नोडल एवं प्रकोष्ठ प्रभारी अधिकारियोंं की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रकोष्ठ के कार्यों की समुचित क्रियान्विति करें और सक्रियता, सजगता एवं सतर्कता से सभी गतिविधियों को संपादित करें। सभी व्यवस्थाओं को समयबद्ध एवं संतुलित ढंग से पूरा किया जाए ताकि एन वक्त पर कोई असुविधा नहीं हो।
सिहाग ने कहा कि चुनाव कार्यों के दौरान किसी भी प्रकार की समस्या होने पर अपसी विचार -विमर्श से हल करें एवं परस्पर सहयोग की भावना के साथ काम करें। नामांकन के बाद दीपावली पर्व होने के चलते भी व्यस्तताएं रहेंगी। इसलिए पहले से ही तैयारी कर सभी कार्यों को समयबद्ध ढंग से पूरा करें। उन्होंने प्रकोष्ठ प्रभारियों से सभी प्रकोष्ठों द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए प्रत्येक गतिविधि पर समुचित नजर रखते हुए काम करने के निर्देश दिए।
इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी लोकेश गौतम ने प्रत्येक प्रकोष्ठ प्रभारी से प्रकोष्ठ की गतिविधियों के संबंध में चर्चा की एवं किसी भी प्रकार की शंका होने पर समाधान करने की बात कही। इस दौरान मतदान केन्द्रों पर व्यवस्थाओं, मतदान दलों के प्रशिक्षण, सहायक मतदान केन्द्रों, मतपत्र छपाई, पोस्टल बैलेट, यातायात प्रकोष्ठ, कम्प्यूटर साइबर सिक्योरिटी एवं आईटी सेल, कानून व्यवस्था, सी-विजिल, सुविधा एप्प, एनकोर, मतदान दल एवं मतदान दलों के गठन, प्रचार -प्रसार, एमसीएमसी प्रकोष्ठ, ईवीएम एवं स्वीप प्रकोष्ठ प्रभारियों से प्रकोष्ठ के कार्यों की समुचित जानकारी लेते हुए विस्तृत चर्चा की गई ।
इस दौरान सुजानगढ़ अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ साख, सीईओ पीआर मीणा, एसीईओ सक्षम गोयल आईएएस, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरेश कुमार शर्मा, चूरू एसडीएम अनिल कुमार, डीओआईटी संयुक्त निदेशक मनोज गरवा, महिला अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक संजय महला, ईवीएम नोडल जितेन्द्र कुमार, सहायक निदेशक जनसम्पर्क कुमार अजय, कोषाधिकारी सुशील कुमार, एसीपी नरेश टुहानिया, डीएसओ सुरेन्द्र महला, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक निसार अहमद खान, जिला शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक संतोष महर्षि, जिला साक्षरता अधिकारी ओमप्रकाश फगेड़िया, स्टेट टैक्स उपायुक्त शकुंतला शेखावत, दिव्यांग प्रकोष्ठ प्रभारी अरविंद ओला, उप विधि परामर्शी शुभकरण, स्वीप प्रकोष्ठ से शांतनु डाबी, लोहिया महाविद्यालय प्राचार्य डॉ जे बी खान, डॉ मूलचंद, डीटीओ ओमसिंह शेखावत, एपीआरओ मनीष कुमार, अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी नरेन्द्र सिंह राठौड़, आर्थिक एवं साख्यिकी विभाग से पूजा मीणा, श्रीभगवान माली सहित अन्य उपस्थित रहे।