चूरू बालिका महाविद्यालय में हुई भाषण प्रतियोगिता में विजेताओं को किया सम्मानित

0
360

चूरू। स्थानीय चूरू बालिका महाविद्यालय में रा.से.यो. इकाई के तत्वावधान में  बुधवार को विद्यालय स्तरीय भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ से.नि. प्रधानाचार्य श्याम सुन्दर शर्मा के मुख्य आतिथ्य में हुआ। शर्मा ने छात्राओं को सम्बोधित करते हुये कहा कि मानसिक एवं बौद्विक विकास हेतु उपलब्ध मंच का उपयोग करते हुए अभिव्यक्ति कौशल बढ़ाये और सीखने की प्रक्रिया निरन्तर बनाए रखे। प्राचार्य आशा कोठारी ने अतिथियों का अभिनन्दन किया और कहा कि व्यक्तित्व विकास के लिए प्रत्येक क्षेत्र में अपनी भागीदारी निभायें। सोशल मीडिया का बढ़ता उपयोग और इसका समाज पर प्रभाव विषय पर आयोजित भाषण प्रतियोगिता में घांघू, सातड़ा, सोमासी, चूरू आदि सात राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालयों की 14 छात्राओं ने भाग लिया। जिसमें राजकीय बागला उच्च मा. विद्यालय चूरू की छात्रा रेखा ने प्रथम, राजकीय आदर्श उच्च मा. विद्यालय घाघूं की छात्रा सोफिया ने द्वितीय व राजकीय आदर्श उच्च मा. विद्यालय, घाघूं की छात्रा राजेश महरिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस दौरान अतिथियों ने प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेता प्रतिभागियों को क्रमशः 5100, 3100 व 2100 रुपये की प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की। इसके साथ ही प्रत्येक प्रतिभागियों को 500 रुपए की प्रोत्साहन राशि व प्रशस्ति प्रत्र प्रदान कर सम्मानित किये गये। कार्यक्रम के प्रारम्भ में मंचासीन अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। रा.से.यो. प्रभारी डॉ. निर्मला सैनी ने स्वयं सेवकों को प्रतियोगिता के नियमों से अवगत करवाया। कार्यक्रम में से.नि. संयुक्त कमिश्नर डी.के. सैनी, से.नि.व. अध्यापक बाबूलाल शर्मा व स्नेहलता शर्मा ने निणार्यक की भूमिका निभाई। इस अवसर पर समस्त व्याख्याताओं ने सहयोगी भूमिका निभाई। कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता कविता पंसारी व ज्योत्स्ना सोनी ने किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here