चूरू। हिंदी साहित्य संसद तथा पंडित काशीराम जी शर्मा परिवार के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित काव्य गोष्ठी एवं साहित्यकार सम्मान समारोह आज शाम नगर श्री चूरू के सभागार में संपन्न हुआ। एडवोकेट अनंत राम जी सोनी की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम में प्रो, सुरेंद्र डी सोनी मुख्य अतिथि रहे। इस अवसर पर प्रो, कमल सिंह कोठारी को पंडित काशीराम शर्मा स्मृति साहित्य सम्मान से अलंकृत किया गया। अध्यक्ष श्री अनंत राम जी सोनी मुख्य अतिथि श्री सुरेन्द्र डी सोनी संसद अध्यक्ष श्री बनवारी लाल शर्मा खामोश पंडित जी के पुत्र क्रमशः जयंत और विजय कांत ने कमल सिंह कोठारी को श्री फल, शाल, प्रतीक चिन्ह, प्रशस्ति पत्र भेंट किए जयंत जी ने 5100/- रुपए की पुरस्कार राशि सम्मानित साहित्यकार को भेंट की। कार्यक्रम के दूसरे चरण में हुई काव्य गोष्ठी में रोहिताश् , संदीप जांगिड़, मनीष सरिता कुमार,रितू निराणिया, गीता रावत, कृष्ण कांत बटोही, अनिल रजनी कुमार, यशवंत भारती, सरिता कुमारी बाबू खां नूर, तंजीम बानो, दीपक कामिल, विजय कान्त राजेन्द्र शर्मा मुसाफ़िर, अब्दुल मन्नान इदरीस खत्री राज़ ,कमल सिंह जी कोठारी, सुरेंद्र डी सोनी, तथा बनवारी लाल शर्मा खामोश ने खूब रंग जमाया। बनवारी खामोश ने स्वागत भाषण दिया और श्री जयंत ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संयोजन श्री इदरीस राज खत्री ने किया।