चूरू। लोहिया महाविद्यालय में भारतीय मानक ब्यूरो जयपुर के तत्वावधान में महाविद्यालय विद्यार्थियों को भारतीय मानक ब्यूरो की कार्य प्रणाली व मानकीकरण की प्रक्रिया समझाने के उद्देश्य से जिले के प्रथम महाविद्यालय स्तरीय मानक क्लब के स्टैंडर्ड क्लब का गठन बुधवार को किया गया। कार्यक्रम में भारतीय मानक ब्यूरो जयपुर के कंसल्टेंट स्टैंडर्ड प्रमोशन लव कुमार सिंह ने उपस्थित प्रतिभागियों को भारतीय मानक ब्यूरो जयपुर द्वारा आयोजित विभिन्न गतिविधियों की विभिन्न जानकारियां दी। इसके साथ ही मानकीकरण, अनुरूपता मूल्यांकन, प्रयोगशाला, इलेक्ट्रॉनिक्स व ज्वेलरी हॉलमार्किंग के बारे में विस्तार से जानकारी दी। लव कुमार सिंह ने मानक मित्रों को बताया कि ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में आम जन उपभोक्ता मानक एवं लाइसेंस के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए विभिन्न ऑनलाइन प्लेटफॉर्म बीआईएस वेबसाइट, बीआईएस केयर ऐप, अपनी मानकों को जाने, बीआईएस वार्ता आदि प्लेटफार्म पर ऑनलाइन जानकारी भी ले सकते हैं। कार्यशाला के दौरान लव कुमार सिंह ने प्रतिभागियों द्वारा पूछे गये मार्का एवं ज्वेलरी हॉलमार्किंग संबंधित सभी प्रश्नों का संतोषजनक उत्तर दिया। लव कुमार सिंह ने बताया कि भारतीय मानक ब्यूरो जयपुर द्वारा सोने के गहनों, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, खिलौने, घर में काम आने वाले विभिन्न उत्पादों को अनिवार्य लाइसेंस के दायरे में कर दिया गया है, साथ ही आम उपभोक्ता बाजार से मिलने वाले सभी उपकरणों पर भी बीआईएस, आईएसआई मार्क को देखकर खरीद सकते हैं। मानक मित्र प्रशिक्षण कार्यक्रम के पश्चात मानक मित्र युवा स्वयंसेवक अपने-अपने क्षेत्र में आमजन उपभोक्ताओं को आईएसआई मार्का एवं हॉलमार्किंग की जानकारी देंगे। कार्यशाला में लोहिया महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. जे.बी. खान, शांतनु डाबी, मोहम्मद जावेद खान, विनित ढ़ाका सहित मानक मित्र उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन स्टैंडर्ड क्लब प्रभारी डॉ. शांतनु डाबी ने किया।