चूरू। जिला मुख्यालय स्थित राजकीय लोहिया महाविद्यालय में बुधवार को प्राचार्य डॉ जे बी खान की अध्यक्षता में अनुशासन समिति की बैठक आयोजित की गई।प्राचार्य डॉ जे बी खान ने बताया कि बैठक में सर्वसम्मति से लिए गए निर्णय के अनुसार महाविद्यालय में केवल पहचान पत्र द्वारा ही प्रवेश दिया जाएगा। महाविद्यालय में अनुशासन बनाये रखने एवं कक्षाओं के नियमित संचालन का हर सम्भव प्रयास किया जाएगा।
समिति के संयोजक संतलाल ने कहा कि अवैध प्रवेश करने वालो के विरुद्ध कानूनन कार्यवाही हेतु थानाधिकारी को लिखा जाएगा। समिति सदस्य डॉ सरोज हरित ने कहा कि महाविद्यालय के अंदर स्थित मुख्य चैनल दस बजे से पूर्व नहीं खोला जाना चाहिए।
इस दौरान डॉ हेमंत मंगल, डॉ बी एल मेहरा, डॉ बिपिन मंडार, डॉ वीना, डॉ संजय कस्वां, डॉ सुनील मील, मुकेश मीना, लालचंद चाहर, उर्मिला फगेड़िया, विनीत ढाका सहित समस्त संकाय सदस्य उपस्थित रहे। प्राचार्य डॉ जे बी खान ने आभार व्यक्त किया।