चूरू। राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड, जिला मुख्यालय, चूरू के तत्वावधान में रविवार को स्काउट-गाइड ने मतदाता जागरुकता रैली निकालकर जन साधारण को मताधिकार के प्रयोग का संदेश दिया। स्काउट सीओ महिपाल सिंह तंवर ने बताया कि जिला मुख्यालय पर भालेरी रोड स्थित स्काउट प्रशिक्षण केन्द्र में स्काउट गाइड युनिट लीडर ग्रुप शिविर का आयोजन किया जा रहा है। रविवार को शिविर के सभी संभागियों को आवश्यक रूप से मतदान करने की शपथ दिलवाई गई।उन्होंने बताया कि शिविर में जिले के आइडियल शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के 86 एवं मॉडर्न महिला शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के 59 छात्राध्यापक व छात्राध्यापिका भाग ले रहे हैं। रविवार को शिविर के तीसरे दिन का आरम्भ सवेरे प्रार्थना सभा व व्यायाम के अभ्यास से हुआ। शिविर में सत्यनारायण स्वामी, नरेश कुमार राय, ओम प्रकाश मेघवाल, गोपाल लाल बैरवा, विजय कुमार स्वामी, ओम प्रकाश, बबीता, आशा स्वामी, सरस्वती, सुमन सहित जिले के दक्ष प्रशिक्षक पायोनियरिंग, फर्स्ट एड मैपिंग, एस्टीमेशन, सिगनेलिंग, स्काउट आन्दोलन का इतिहास, परिभाषा, उद्देश्य, सिद्धान्त, मार्चपास्ट एवं ड्रिल, व्यक्तित्व विकास, समूह चर्चा व शिविर ज्वाल आदि विषयों का प्रशिक्षण दे रहे हैं। शिविर का संचालन सहायक लीडर ट्रेनर रज्जाक खान कर रहे हैं। इस दौरान जिला कोषाध्यक्ष संदीप कुमार ने शिविर का विजिट कर शिविरार्थियों से शिविर के अनुभव जाने। संदीप कुमार ने कहा कि स्काउट-गाइड बहुत ही अनुशासित होते हैं। स्काउट गाइड ने विभिन्न अवसरों पर उल्लेखनीय सेवाएं प्रदान की हैं।