मुख्य मार्ग पर एकत्र पानी की समस्या का हुआ समाधान, आमजन को मिली राहत

0
858

सभापति पायल सैनी के प्रयासों से नया बस स्टैंड सर्किल पर पेयजल पाइपलाइन के लीकेज से जमा हुए पानी की समस्या का हुआ स्थायी समाधान

चूरू। जिला मुख्यालय स्थित रोडवेज डिपो सर्किल पर पिछले कई महीनों से जमा पानी की समस्या के चलते आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड रहा था। जिसका समाधान नगरपरिषद् सभापति पायल सैनी ने व्यक्तिगत रूचि लेकर एवं जलदाय विभाग को लिखित में शिकायत भेजकर आज गुरूवार को करवा दिया गया है। जलदाय विभाग की टीम गुरूवार को इस कार्य के समाधान में जुटी हुई है। यहां यह उल्लेखनीय है कि नये रोड़ रोडवेज बस डिपो की ओर जाने वाली मुख्य रोड़ पर पिछले एक सप्ताह से जलदाय विभाग की पानी की लाईन का लिकेज चल रहा था आस पास के दुकान दारों और नागरिकों द्वारा जलदाय विभाग को बार-बार सूचित किये जाने के बावजुद भी वो लिकेज सही नही करवा पा रहे थे। लिकेज के कारण इस मुख्य सड़क मार्ग पर पानी एकत्रित हो जाने से इस राह से गुजरने वाले नागरिकों एवं यात्रीयों का आवागमन तो बाधित हुआ ही साथ ही आॅटो रिक्शा, छोटे वाहन यहां तक की रोड़वेज बसों को भी आने जाने में परेशानी का सामना झेलना पड़ रहा था। तेजगति से वाहनो के निकलने के कारण आस-पास के ठेले वालो और दुकानों में पानी उछल कर जाने से उन्हे भी इस पीडा को झेलना पड़ रहा था और लोगो का कहना है कि यह समस्या नगरपरिषद् के कारण पैदा हुई है जो एकदम निराधार है जबकि यह पानी जलदाय विभाग की लाईन लिकेज होने के कारण एकत्रित हुआ है। जिसे नगरपरिषद् की जेटिग मशीन नियमित उठवाया जाता था। सभापति पायल सैनी ने इस समस्या का पता चला तो उन्होने तत्काल लिखित में जलदाय विभाग में शिकायत दर्ज कराई और बार-बार दुरभाष पर भी संपर्क किया तब जाकर इस जलदाय विभाग के अधिकारियों ने समस्या का समाधान करवाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here