रतनगढ। स्थानीय राजकीय महादेव जालान बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय में दानदाता एबीसीआई चेरिटेबल ट्रस्ट कोलकात्ता द्वारा अपने प्रतिनिधि ओमप्रकाश चौधरी के माध्यम से 10 नये सिलिंग फैन भेंट किये। वहीं प्रिया पारीक पुत्री रामदेव पारीक द्वारा विद्यालय में विद्यार्थियों को जुराबें वितरित की। प्रधानाध्यापक अन्नम भारद्वाज ने भामाशाहों का आभार व्यक्त किया। इसी कङी में विद्यालय स्टाफ द्वारा विद्यालय में एल ई डी भेंट की। इस अवसर पर विद्यालय की अध्यापिका मनोरमा कसेरा, सरोज नोहाल, मंजु बाला, भावना आत्रेय, शा. शि. दीक्षा शर्मा,उषा यादव,एस एम सी सदस्य शांतिस्वरूप शर्मा सहित विद्यालय के छात्र छात्रा उपस्थित थे।
Advertisement