डीआरडीओ में वैज्ञानिक बनी देपालसर की बेटी हेमकंवर

0
1014

चूरू। निकटवर्ती देपालसर की बेटी हेमकंवर राठौड़ भारतीय रक्षा अनुसन्धान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ ) में वैज्ञानिक पद पर चयनित हुई है। हेमकंवर ने रक्षा मंत्रालय की रिसर्च विंग से जुड़े डीआरडीओ में वैज्ञानिक पद पर चयन से जिले और परिवार का गौरव बढाया है। दादोसा मोहनसिंह राठौड़ ने बताया कि हेमकंवर ने बुधवार को डीआरडीओ के जोधपुर केंद्र पर ज्वाइन कर लिया। हेम ने हाल में जयपुर की मालवीय राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एमएनआईटी) से फिजिक्स में पीएचडी की। पिता नरेन्द्र सिंह और माता सुबोध कंवर ने बताया कि हेमकंवर शुरू से पढ़ाई में होशियार रही है। चूरू के केंद्रीय विद्यालय से 10 व 12वीं में टॉप किया। इसके बाद जयपुर के महारानी कॉलेज से प्रथम श्रेणी से बीएससी की। किशनगढ़ की सेंट्रल यूनिवर्सिटी से तीन वर्षीय एंटीग्रेटेड एमएससी बीएड (फिजिक्स ) में गोल्ड मैडल हासिल किया। बहन दीपिका और भाई जयदीप ने बताया कि हेमकंवर गेट, नेट-जेआरफ क्लीयर कर चुकी है। हेम ने सफलता का श्रेय परिजनों और गुरुजनों को दिया है। अंकल जितेंद्र सिंह समेत पूरे परिवार और ग्रामवासियों ने इस कामयाबी पर हर्ष जताया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here