चूरू। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी अग्र समाज के परवर्तक एवम संस्थापक अग्रसेन महाराज का जन्मोत्सव 15 अक्टूबर रविवार को मनाया जायेगा। अग्रसेन महाराज का जन्मोत्सव पर महाराज अग्रसेन जयंती समारोह में 03 दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। जिसके तहत गुरूवार को बाजार में समाज के लोगों को कार्ड वितरित कर सभी कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया। 13 को लाइव क्वीज, एक मिनिट बैलून प्रतियोगिता, आरती थाली सजाओ प्रतियोगिता, हाऊजी प्रतियोगिता, फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता, 14 अक्टूबर को सामान्य ज्ञान परीक्षा, नो गैस कुकिंग प्रतियोगिता, मेहंदी प्रतियोगिता, रस्सा कस्सी प्रतियोगिता,15 अक्टूबर को प्रातः 07 बजे से दूपहिया वाहन से प्रभात फेरी चांदनी चौक के अग्रसेन भवन से निकाली जायेगी। कार्यक्रम का शुभारंभ ध्वजारोहण सुबह 10 बजे अग्रसेन भवन में किया जायेगा। शाम को 04 बजे शोभायात्रा सातड़ा कॉलोनी के धोली सती मंदिर से अग्रसेन भवन तक निकाली जायेगी। जिसमे विभिन्न प्रकार की सजीव झांकियां , नृत्य नाटिका, ऊंट, घोड़े, बैंड आदि होंगे। शोभायात्रा के बाद सांय 07 बजे भवन में समाज के प्रतिभावान छात्र छात्राओं व प्रतियोगिताओं में विजेताओं का सम्मान किया जाएगा। शोभायात्रा में समाज के पुरुषो के साथ बच्चे एवं मातृशक्ति की भी भागीदारी बराबर की होगी।