चूरूः प्राचार्य गोविन्द सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में डाइट में प्रथम व द्वितीय वर्ष डी.एल.एड के छात्राध्यापकों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सामूहिक व एकल नृत्य, मिमिक्री तथा गायन की मनमोहक प्रस्तुतियां दी गई। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। सरस्वती वंदना के बाद समस्त व्याख्याताओं को माल्यार्पण कर व उपहार भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर डाइट प्रधानाचार्य गोविन्द सिंह राठौड़ ने प्रशिक्षणार्थियों को उनके भावी जीवन की शुभकामनाएं देते हुए आदर्श शिक्षक बनने की प्रेरणा दी और अपने शिक्षक जीवन में बच्चों के सर्वागीण विकास हेतु प्रयास करने का आहवान किया। कार्यक्रम का संचालन पूजा सैनी, शिवशंकर, निलेश शर्मा व तेजपाल ने किया। इस अवसर पर डाइट के समस्त व्याख्याता व मंत्रालयिक कर्मचारी उपस्थित थे।