चूरू। खासोली के वीर दलीपसिंह उच्च माध्यमिक विद्यालय के तत्वावधान में आयोजित 67 वीं जिला स्तरीय 17 वर्ग छात्रा क्रिकेट प्रतियोगिता का खिताब सुभाष चंद्र बोस उच्च माध्यमिक विद्यालय साहवा ने जीता।
प्रतियोगिता के समापन समारोह के मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष हरलाल सहारण ने ग्रामीण क्षेत्र में यहां के विद्यालय द्वारा खेल प्रतियोगिता आयोजित करना एक अच्छी पहल है। इस प्रतियोगिता में ग्रामीण प्रतिभाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिला है। इसलिए खिलाड़ियों को चाहिए कि वे खेल में निरंतरता बनाए रखें।
कार्यक्रम में अध्यक्षता राकेश दहिया ने की। विशिष्ट अतिथि रामसरा सरपंच प्रतिनिधि कमल रामसरा , सुनील ढाका , किशन बेरवाल, वीरेंद्र राठौड़ , तेजकरण, सुल्तान, रणवीर, राजू , जगदीश ,मुकेश, लोकेश मंचस्थ थे । विद्यालय के निदेशक वीर दलीप सिंह दहिया एवं प्रधानाचार्य उषा दहिया ने अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम में भामाशाह एडवोकेट सुरेश आर्य ने विजेता टीम को 11000 रुपए की राशि और ट्राफी प्रदान की। तेजकरण दहिया ने खिलाड़ियों को पांच हजार रुपए की प्रोत्साहन स्वरूप देकर पुरस्कृत किया। प्रतियोगिता में जयवीर फगेड़िया, सतीश कुमार, आमिर खान, रामनिवास, हरचदंराम, अनुराग, मनोज आदि ने भागीदारी दी। संचालन सुरेंद्र महिया ने किया। आयोजक विद्यालय के सचिव वीर दलीप सिंह ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए अतिथियों एवं भामाशाहों के प्रति आभार व्यक्त किया।