चूरू। जिला मुख्यालय पर स्थित तेलियों की बाड़ी में रविवार को हाफिज शहादत खान चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा स्टे रिलेक्सड फिजियोथेरेपी हॉस्पिटल के सौजन्य से निःशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया।
शिविर में निशुल्क परामर्श, जांचे एंव दवाइयों की व्यवस्था का सैकड़ों लोगों ने लाभ लिया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि शहर इमाम सैयद अनवार नदीमुल कादरी थे। विशिष्ट अतिथि एक्स.पीएमओ डॉ एफ एच गौरी, एसीएमएचओ डॉ एहसान गौरी, एडवोकेट हकीम अहमद खान, सांवरमल गहनोलिया डीईओ, लोहिया महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ जेबी खान, रमज़ान खान दौलतखानी वाइस चेयरमैन थे।
शिविर में डॉ अखतर खान, डॉ पुष्पा खारड़िया, डॉ शरीश कुमार राव, डॉ गुलशन बानों, डॉ तमन्ना, डॉ सुदर्शन आर्य, डॉ नदीम भाटी, डॉ अबरार खान व डॉ शाहरुख खान थीम ने सेवाएं दीं। ट्रस्ट के सदस्यों ने अतिथियों का माल्यार्पण कर सम्मान किया।
इस दौरान संस्था अध्यक्ष शराफत खान, उपाध्यक्ष प्राप्त खान, जाफर खान, सुलेमान मणियार, नौशाद खान, राजकुमार शर्मा, शाहरुख सिंघानिया, रणजीत सिंह, रफीक राजगढ़िया, सोयल खान डीके, गुलाम हुसैन गौरी, महबूब खान, विनोद खारड़िया मौजूद रहे।
कार्यक्रम का संचालन मोहम्मद अली पठान व प्रदीप सेन ने किया। कार्यक्रम संयोजक एम करामत खान उर्दू अदीब ने सभी का आभार व्यक्त किया।