भाजपा का अनुसूचित जाती मोर्चा का विधानसभा सम्मेलन आयोजित
चूरू। स्थानीय दादाबाड़ी में भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाती मोर्चा का विधानसभा सम्मेलन का आयोजन हुआ जिसमें नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने कहा कि भाजपा सर्वसमावेशी पार्टी है और सबका साथ और सबका विकास भाजपा के डीएनए में शामिल है। उन्होने गहलोत सरकार को घेरते हुए कहा कि आज प्रदेश में दलितांे पर सबसे ज्यादा अत्याचार हो रहे है ओर प्रदेश अराजकता की और बढ़ रहा है। उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री पुरे पांच साल अपनी कुर्सी बचाने में लगे रहे उन्हे प्रदेश की जनता का ध्यान नही रहा और अब जब चुनाव सर पर है तब वे रेवड़िया बाटने में लगे हुऐ है। उन्होने कहा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के शासन में दलित समाज देश के विकास में अपना योगदान दे रहा है। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में दलितो के विकास के लिए अनेक ऐसी योजनाऐं चलाई गई है जिससे आज यह समाज देश के विकास में अपना योगदान दे रहा है। उन्होने कहा कि कांग्रेस ने दलित समाज को सदैव वोट बैक की तरह देखा परन्तु भाजपा ने इस समाज के विकास के लिए कार्य किया।
इस अवसर पर बोलते हुऐ हरियाणा सरकार के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि भाजपा ही एक मात्र पार्टी है जो सभी समाज को एक साथ लेकर चलती है भाजपा के शासन में ही दलितो को सम्मान मिला है प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पंचतीर्थ का निर्माण कर देश को गोरवान्वित किया है। आने वाले समय में जब राजस्थान में डबल इंजन की सरकार बन जायेगी तो दलित समाज के खिलाफ होने वाले सभी अत्याचार बंद हो जायेगा और दोषियों को सजा दिलवाई जायेगी।
सम्मेलन में एससी मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष कैलाश मेघवाल, प्रदेश मंत्री डाॅ. वासुदेव चावला, भाजपा जिलाध्यक्ष हरलाल सहारण, एससी मोर्चा के प्रदेश मंत्री सीताराम लुगरिया ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
इस अवसर पर बसंत शर्मा, भाजपा जिला महामंत्री नरेन्द कंवल, भास्कर शर्मा, अभिषेक चोटिया, एससी मोर्चा जिलाध्यक्ष अजीत मेघवाल, उपजिला प्रमुख महेन्द्र न्यौल, विधानसभा संयोजक पदमसिंह राठौड़, मण्डल अध्यक्ष सुरेश सारस्वत , दीनदयाल सैनी, विक्रम कोटवाद, प्रधान दीपचन्द राहड़, रामस्वरूप मेघवाल, नोंरग वर्मा, आनन्द रैगर, सम्पत सिंह राठौड़, दीनदयाल खारड़िया, किशोर सातड़ा, हरिराम चोपड़ा, अमित कानखेड़िया, जयप्रकाश बरोड़, चेनाराम सांसी, अमित कंवल, संदीप लुगरिया, प्रमोद नायक, राजकुमार मेधवाल, मोतीराम मेधवाल, भंवरलाल चोहान, प्रकाश नायक, राकेश तालणिया, पवन चावंरिया, प्रमेश्वर हटवाल, नितिन हटवाल, ढाढर सरंपच सुभाष, संदीप वर्मा आदि कार्यकर्ता व समाज के लोग उपस्थित थे।