विजेता टीम का ग्रामीणों ने किया स्वागत

0
373

जिला स्तरीय एथेलिटिक्स प्रतियोगिता में बंधनाऊ विद्यालय ने लहराया परचम

सरदारशहर। 67वीं जिला स्तरीय 14 वर्षीय एथेलिटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन टैगोर शिक्षण संस्थान राजगढ़ में किया गया। जिसमें राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बंधनाऊ उत्तरादा के छात्रों ने वरिष्ठ शिक्षक प्रवीण कुमार के नेतृत्व में शानदार प्रदर्शन किया। इस प्रतियोगिता की विभिन्न वर्गों में विद्यालय के छात्रों ने 3 स्वर्ण पदक सहित कुल 7 पदक प्राप्त किए। पूनमचंद ने 400 मीटर व 600 मीटर में स्वर्ण पदक अपने नाम किया। 100 मीटर में मुकेश मेघवाल ने स्वर्ण पदक जीता एवं 100 गुणा 4 रिले दौड़ में कांस्य पदक जीतकर विद्यालय ने पूरे जिले में द्वितीय स्थान प्राप्त कर अपने विद्यालय व गाँव का नाम पूरे जिले में रोशन किया। विजेता छात्रों व प्रभारी वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक प्रवीण कुमार के विद्यालय पहुँचने पर शाला प्रधान शिवभगवान सिद्ध के नेतृत्व में पूरे विद्यालय परिवार ने माला पहनाकर स्वागत किया।

चुनावी चक्कलस : मुझे किसी का खौफ नहीं, मैं खुदा के अलावा किसी से नहीं डरती — रेहाना रियाज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here