डॉ.जे.बी. खान बने लोहिया कॉलेज के प्राचार्य

0
752

चूरू। राजकीय लोहिया महाविद्यालय चूरू के नव नियुक्त प्राचार्य डॉ.जे.बी. खान ने शनिवार को पदभार ग्रहण किया।
महाविद्यालय में वनस्पति विज्ञान विभाग के आचार्य डॉ.जे.बी. खान का चयन आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा राजस्थान जयपुर द्वारा गठित कमेटी व राजस्थान लोक सेवा आयोग की चयन समिति द्वारा किया गया है। महाविद्यालय में लगभग सात सालों से प्राचार्य का पद खाली चल रहा था। डॉ खान ने पद ग्रहण करने के पश्चात बताया कि उनकी पहली प्राथमिकता महाविद्यालय में शैक्षणिक माहौल को सुधारना एवं नियमित कक्षाओं के संचालन रहेगा। साथ ही निरीक्षण में महाविद्यालय को ए ग्रेड दिलाने का रहेगा। इस अवसर पर मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ बीके बिनावरा, अयूब खान, जिला शिक्षा अधिकारी निसार अहमद खान, संतलाल, डॉ एस डी सोनी, डॉ दिनेश चारण, मो जावेद खान, शिव कुमार शर्मा, आरपी विनय सोनी, हाकिम खान एडवोकेट, हसन खान एडवोकेट, डॉ राहुल कस्वां, नासीर खान एडवोकेट, सहायक निदेशक सूचना एवं जनसंपर्क कुमार अजय, रेहाना खान, जीशान खान, फलक खान, मुकेश मीना, आशीष शर्मा, डॉ धीरज बाकोलिया, डॉ बी एल मेहरा, आरिफ खान, सोमेश शर्मा, अमीलाल धेतरवाल, अब्दुल वहाब, डॉ इकराम अहमद, राजेश चौधरी, अनीश खान, हेमंत मंगल, हेमंत सैनी, मनीष कुमावत, लक्ष्मण, कृष्ण पंवार व तौफीक खान सहित सभी संकाय सदस्यों, सामाजिक संगठनों व विभिन्न छात्र संगठनों ने माला पहनाकर स्वागत किया।

चुनावी चक्कलस : मुझे किसी का खौफ नहीं, मैं खुदा के अलावा किसी से नहीं डरती — रेहाना रियाज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here