थाने में दर्ज मामले में अन्वेषण मांग

0
652

अभिभाषक संघ ने पुलिस थाने में थाना अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

सरदारशहर। अभिभाषक संघ की ओर से शनिवार को थानाधिकारी को ज्ञापन सौपकर हैडकांस्टेबल सुरेन्द्र कुमार द्वारा जांच की जा रही मामले में अन्वेषण करवाकर वास्तविक आरोपी के खिलाफ आरोप पत्र प्रस्तुत करवाने की मांग की। उन्होंने ज्ञापन में लिखा कि हैडकांस्टेबल सुरेन्द्र कुमार स्वामी पुलिस थाना में पदस्थापित है। 22 जुलाई 2023 को इस अभिभाषक संघ के सदस्य व पूर्व अध्यक्ष माणकचन्द भाटी व उनके साथ नरेश भाटी एडवोकेट अपनी मोटरसाईकिल पर सवार होकर घर की तरफ जा रहे थे। ज्योंही सीताराम सैनी की बाड़ी के पास पहुंचे तो सामने से मोटरसाईकिल को उसका ड्राईवर तेज गति व लापरवाही से चलाकर लाया और टक्कर मार दी। जिससे दोनों वकीलों के चोटें आई। माणकचन्द भाटी का घुटना फैक्चर हो गया। इस संबंध में नरेश भाटी एडवोकेट ने पुलिस थाना सरदारशहर में प्रथम सूचना संख्या 364 दर्ज करवाई। जिसका अनुसंधान हेड कांस्टेबल सुरेन्द्र कुमार स्वामी को दिया गया। अनुसंधान के दौरान सुरेन्द्र कुमार को इस बात की जानकारी हो गई थी कि दुर्घटना सुभाष पुत्र मघाराम सांसी निवासी ठुकरियासर तहसील श्रीडूंगरगढ हाल निवासी गिडगिचिया तहसील सरदारशहर द्वारा की गई थी। इस संबंध में माणकचन्द भाटी, नरेश भाटी व स्वतंत्र साक्ष्यों ने अपने बयानों में ताईद की थी। मगर सुरेन्द्र कुमार स्वामी द्वारा उनके बयान सफेद कागज पर नोट कर लिये गये और बाद में थाने जाकर उन बयानों में फेरबदल कर कम्प्यूटराईज्ड करवाकर सुभाष सांसी से नाजायज लाभ प्राप्त दिया और उसे बतौर मुलजिम मुकदमें से निकाल दिया गया और उसकी जगह वाहन मालिक जगदीश पुत्र रामकुमार मेहरा निवासी सरदारशहर को आरोपी बनाकर आरोप पत्र पेश कर दिया गया। वास्तव में आरोपी सुभाष पुत्र मघाराम सांसी था। इसलिये यह आवश्यक है कि प्रकरण में अग्रिम अनुसंधान करवाकर वास्तविक और सही आरोपी के विरुद्ध आरोप पत्र न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करवाया जाये। इसके अलावा सुरेन्द्र कुमार स्वामी द्वारा किये गये कृत्य के लिए इस अभिभाषक संघ में भारी रोष व्याप्त है। इस मामले की अग्रिम अनुसंधान करवाकर सही व वास्तविक आरोपी सुभाष के विरुद्ध आरोप पत्र न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करवाये। थानाधिकारी मदनलाल बिश्नोई ने मामले में उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में अधिवक्ता उपस्थित थे।

चुनावी चक्कलस : मुझे किसी का खौफ नहीं, मैं खुदा के अलावा किसी से नहीं डरती — रेहाना रियाज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here