लाभार्थीयो को मिला जमीन का मालिकाना अधिकार

0
921

चूरू। नगर परिषद चूरू ने प्रशासन शहरों के संग अभियान शिविरों के माध्यम से प्रशासन शहरों के संग अभियान शिविरों के माध्यम से हर वर्ग के व्यक्ति को न्यूनतम दर और सरलीकरण प्रक्रिया के साथ दिये जाने वाला उनके जमीन के मालिकाना हक के पट्टे जारी किये। नगरपरिषद् सभापति पायल सैनी ने बताया कि शुक्रवार तक जिन आवेदनकर्ता की पत्रावली पूर्ण हो चुकी उन सभी लाभार्थीयों को नगरपरिषद् कार्यालय में बुला कर तथा जो वयोवृद्ध एवं निशक्त जन है उनको उनके निवास पर जाकर उनके स्वयं के द्वारा पट्टे वितरित किए जा रहे है। सभापति पायल सैनी ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा पट्टा वितरण का जो अभियान चलाया है इससे लाभार्थी को बहुत बडी राहत मिली है।

चुनावी चक्कलस : मुझे किसी का खौफ नहीं, मैं खुदा के अलावा किसी से नहीं डरती — रेहाना रियाज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here