चूरू। स्थानीय चूरू बालिका महाविद्यालय में रा.से.यो. के तहत एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य आशा कोठारी ने कहा कि इस तरह के कैंप से छात्राएं सहयोग और सामंजस्य का भाव सिखती है। इससे नैतिकता का विकास होता है। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. निर्मला सैनी के दिशा-निर्देशन में आयोजित शिविर में गांधी और शास्त्री के जीवन पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में छात्रा नेहा, कोमल, चक्षु, निशा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया और दूसरे सत्र में महाविद्यालय परिसर में छात्राओं ने साफ-सफाई कर श्रमदान किया।