गरिमा ने 10 मीटर एयर पिस्टल में रजत पदक व पुनिता ने 10 मीटर एयर राइफल में कांस्य पदक जीता
चूरू। स्थानीय चूरू बालिका महाविद्यालय की प्रतिभाशाली निशानेबाज छात्राओं ने श्रीगंगानगर के एसजीएन खालसा कॉलेज में 04 अक्टूबर को आयोजित अन्तर महाविद्यालय शूटिंग प्रतियोगिता में पदक जीतकर महाविद्यालय व चूरू जिले का नाम रोशन किया है। छात्रा गरिमा ने 10 मीटर एयर पिस्टल में रजत पदक व पुनिता प्रजापत ने 10 मीटर एयर राइफल में कांस्य पदक प्राप्त किया। खिलाड़ी छात्राओं के गुरूवार को महाविद्यालय पहुंचने पर प्राचार्य आशा कोठारी ने मार्ल्यापण कर स्वागत किया। टीम मैनेजर व खेलकूद प्रभारी डॉ. मंसूर अली खान ने बताया कि प्रतियोगिता में छात्राओं के प्रदर्शन के आधार पर उन्होंने अखिल भारतीय विश्वविद्यालयी निशानेबाजी प्रतियोगिता की योग्यता हासिल की। इस आधार पर दोनों छात्रायें अब महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय बीकानेर का राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधित्व करेंगी। इस अवसर पर महाविद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष रामगोपाल बहड़ ने छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुये आगामी प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिये बधाई दी। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्राएं व महाविद्यालय स्टाफ सदस्य उपस्थित थे।