एकजुट होकर सभी को साथ लेकर संगठन में काम करना चाहिये-शर्मा

0
572

चूरू जिला टेंट डीलर्स व किराया व्यवसाय समिति के जिला कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न

चूरूः परशुराम भवन में चूरू जिला टेंट डीलर्स व किराया व्यवसाय समिति का वार्षिक अधिवेशन बुधवार को समारोह पूर्वक हुआ। इस दौरान समिति के नवनिर्वाचित जिला कार्यकारिणी के सदस्यों को शपथ ग्रहण करवायी गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता किशन सिंह राठौड़ ने की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेशाध्यक्ष रासबिहारी शर्मा थे। इस अवसर पर शर्मा का जिला टेंट डीलर्स के पदाधिकारियों ने मार्ल्यापण कर व साफा पहनाकर स्वागत किया। कार्यक्रम में प्रदेशाध्यक्ष ने नव नियुक्त कार्यकारिणी को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष का माल्यार्पण कर, साफा पहनाकर व प्रतीक चिन्ह प्रदान कर अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर समस्त डीलर्स ने एमएसएमई में समिति का पंजीयन करवाने का संकल्प लिया। वक्ताओं ने डीलर्स एकता पर बल दिया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये प्रदेशाध्यक्ष रासबिहारी शर्मा ने कहा कि संगठन में शक्ति होती है, सभी डीलर्स को एक जुट होकर सभी को साथ लेकर संगठन में काम करना चाहिये। इस अवसर पर संदीप पाटिल, पवन सैनी, प्रदीप शर्मा, सिकंदर खान, गोपाल परिहार, गजानंद गौड़, अरविंद जोशी, पवन साखंला, विनोद गुर्जर, सलीम लीलगर, चन्द्र प्रकाश बालाण, राकेश सैनी, टिल्लू सैनी, विनोद शर्मा, मोहम्मद सलीम आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन संजय भंवरिया ने किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here